अपडेटेड 2 March 2024 at 15:03 IST
साउथ अफ्रीका में पकड़ा गया NIA का मोस्ट वांटेड मोहम्मद गौस नियाजी, 5 लाख का था इनाम
साल 2016 में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) नेता रुद्रेश की हत्या का आरोपी और पीएफआई का आतंकी मोहम्मद गौज नियाजी को एजेंसियों ने धर दबोचा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

केंद्रीय जांच एजेंसियों को विदेश की धरती पर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। साल 2016 में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) नेता रुद्रेश की हत्या का आरोपी और पीएफआई का आतंकी मोहम्मद गौज नियाजी को एजेंसियों ने धर दबोचा है। इस आतंकी को दक्षिण अफ्रीका में पकड़ा गया है।
साउथ अफ्रीका में सबसे पहले गुजरात एटीएस ने नियाजी को ट्रैक किया और फिर इसकी जानकारी सेंट्रल ऐजेंसी को दी। इसके बाद नियाजी को साउथ अफ्रीका में पकड़ा गया और हिंदुस्तान डिपोर्ट किया गया। फिलहाल मोहम्मद गौस नियाज़ी को मुंबई ले जाया गया है।
साल 2016 में हुई थी रुद्रेश की हत्या
बता दें कि साल 2016 में जब आरएसएस लीडर रुद्रेश संघ के एक कार्यक्रम से घर लौट रहा था तब घात लगाए बैठे बदमाशों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। हमले में उसकी मौत हो गई थी। बेंगलुरू के शिवाजीनगर इलाके में दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए थे। बाद में यह मामला NIA को सौंप दिया गया था।
Advertisement
एनआईए ने क्या कहा था?
Advertisement
मामले की जांच के बाद एनआईए ने कहा था, "हत्या लोगों के एक वर्ग के बीच आतंक पैदा करने के इरादे से की गई थी और ये साफ तौर पर एक आतंकी कृत्य था जिसे 16 अक्टूबर को एक घातक हथियार का उपयोग करके वर्दीधारी आरएसएस सदस्य की दिनदहाड़े हत्या करके हासिल किया गया था।"
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 March 2024 at 15:03 IST