अपडेटेड 10 October 2025 at 10:26 IST
कौन है नूर वली महसूद को टारगेट कर पाकिस्तान ने काबुल में की एयरस्ट्राइक? क्यों TTP चीफ के पड़ा है पीछे?
Pakistan airstrikes on Kabul: खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) चीफ नूर वली महसूद को निशाना बनाकर स्ट्राइक की। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Show Quick Read
Pakistan airstrikes on Afghanistan: गुरुवार (9 अक्टूबर) देर रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल बड़े धमाकों से दहल उठी। काबुल के अब्दुल हक स्क्वायर के पास विस्फोट हुए। पाकिस्तान का दावा है कि ये हमले उसकी एयरस्ट्राइक का नतीजा है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बीती रात TTP के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने ये हमले के जरिए TTP चीफ नूर वली महसूद को टारगेट किया। हालांकि महसूद ने कहा है कि वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
ऐसे में जानते हैं कि TTP चीफ नूर वली महसूद कौन है? पाकिस्तान क्यों महसूद के पीछे पड़ गया है?
नूर वली महसूद कौन?
नूर वली को पाकिस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में गिना जाता है। उसने 2018 में टीटीपी की कमान संभाली थी। महसूद का जन्म पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान में हुआ है। वह अपनी आस्था में कट्टर माना जाता है। उसने देवबंदी मदरसों में पढ़ाई की और कम उम्र में ही जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम में शामिल हो गया था। 9/11 हमले के बाद दुनिया को देखने का नजरिया बदला। उस दौरान अमेरिका के साथ पाकिस्तान का गठबंधन सामने आने पर नूर वली ने इसके इस्लाम के खिलाफ विश्वासघात माना था।
साल 2007 में जब बैतुल्ला महसूद ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान बनाने के लिए कई आतंकवादी संगठनों को एकजुट किया। तब नूर वली सबसे भरोसेमंद कमांडर में से एक बन गया था। इसके बाद TTP ने पाकिस्तान में कई हमले करने शुरू कर दिए। साल 2018 में TTP प्रमुख मुल्ला फजलुल्लाह की मौत हो गई, जिसके बाद नूर वली ने इस पद को संभाला। उसने TTP को पहले से और मजबूत बनाया। 2020 में महसूद को अलकायदा से जुड़ी संस्थाओं से और उनके समर्थन में फंडिंग करने, योजना बनाने और हमलों में शामिल होने के चलते संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया था।
Advertisement
पाकिस्तान ने काबुल पर हमला उस वक्त किया, जब तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी एक हफ्ते के भारत दौरे पर हैं। मुत्ताकी 9 से 16 अक्टूबर तक की अपनी यात्रा के लिए बीते दिन ही दिल्ली पहुंचे हैं।
हमले के बाद महसूद ने जारी किया ऑडियो
स्थानीय रिपोर्टों का दावा है कि इस हमले का निशाना नूर वली महसूद निशाने पर था। हालांकि हमले के कुछ घंटों बाद महसूद का एक ऑडियो मैसेज सामने आया, जिसमें उसने अपनी मौत की खबरों को खारिज किया और कहा कि वो सुरक्षित है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 October 2025 at 10:26 IST