अपडेटेड 20 December 2022 at 23:10 IST

अमेरिका ने पीएम मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल की टिप्पणी का दिया जवाब, बोले- 'हम नहीं चाहते हैं कि...'

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच अमेरिका ने दोनों देशों से संरचनात्मक बातचीत करने और इस मुद्दे को हल करने का आग्रह किया है।

PC: AP/PTI
PC: AP/PTI | Image: self

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच अमेरिका ने दोनों देशों से संरचनात्मक बातचीत करने और इस मुद्दे को हल करने का आग्रह किया है। अमेरिकी अधिकारी का बयान पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद शुरू हुए विवाद के बीच आया है।

एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, "फैक्ट है कि दोनों देशों के साथ हमारी साझेदारी है, हम भारत और पाकिस्तान के बीच वाक युद्ध नहीं देखना चाहते हैं। हम भारत और पाकिस्तान के बीच संरचनात्मक बातचीत देखना चाहते हैं। बहुत काम है जो हम द्विपक्षीय रूप से एक साथ कर सकते हैं।"

समाचार एजेंसी ANI ने प्राइस के हवाले से कहा, "भारत के साथ हमारी वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। मैंने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ हमारी साझेदारी की गहराई तक बात की है। ये रिश्ते अपने आप खड़े होते हैं; यह जीरो सम नहीं है। हम अपने भारतीय और हमारे पाकिस्तानी दोस्तों दोनों के साथ मूल्यवान साझेदारी बनाए रखने के महत्व - वास्तव में अनिवार्यता - को देखते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "इसलिए जब हम भारत के साथ अपनी वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को गहरा कर रहे हैं, तो हमारे बीच एक रिश्ता भी है जिसमें हम एक दूसरे के साथ स्पष्टवादी और फ्रैंक हो सकते हैं। जहां हमारी असहमति या चिंताएं हैं, हम उन्हें वैसे ही आवाज देते हैं जैसे हम अपने पाकिस्तानी दोस्तों को भी देते हैं।"

Advertisement

'भुट्टो की टिप्पणी निचले स्तर की है': MEA

बिलावल भुट्टो की टिप्पणी पर नाराजगी के बाद, विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तानी मंत्री की टिप्पणियों को और अधिक निचले स्तर का करार दिया। उन्होंने आगे भुट्टो से कहा कि वह अपने ही देश के आतंकवादी संगठनों के मास्टरमाइंडों के प्रति अपनी फ्रस्ट्रेशन को दिखा रहे हैं।

भुट्टो की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री की हताशा उनके अपने देश में आतंकवादी उद्यमों के मास्टरमाइंडों की ओर बेहतर निर्देशित होगी, जिन्होंने राज्य की नीति में आतंकवाद को अपना हिस्सा बना लिया है। पाकिस्तान को अपनी मानसिकता बदलने या अछूत बने रहने की जरूरत है।"

Advertisement

बिलावल भुट्टो का पीएम मोदी पर अपमानजनक हमला

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान पर विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर के तीखे कटाक्ष का जवाब देते हुए, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की। भुट्टो ने कहा, "मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है।"

भुट्टो की टिप्पणी जयशंकर द्वारा दुनिया को याद दिलाने के बाद आई है कि कैसे पाकिस्तान ने 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन की मेजबानी की थी और भारतीय संसद पर 2001 के हमले सहित भारत में आतंकी गतिविधियों की प्लानिंग कर रहा है।

यह भी पढ़ें: बिलावल भुट्टो पर Anurag Thakur बोले- 'PAK की बौखलाहट का कारण भारत की कठोर नीति'... Rahul Gandhi को भी दिया जवाब

Published By : Nripendra Singh

पब्लिश्ड 20 December 2022 at 23:10 IST