sb.scorecardresearch

Published 22:07 IST, October 20th 2024

यूक्रेन ने रूस पर दागे 100 से ज्यादा ड्रोन, रूसी मिसाइल हमलों में 17 यूक्रेनी घायल

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बीती रात रूस के सात क्षेत्रों की ओर भेजे गए 110 ड्रोन को मार गिराया गया। अधिकतर ड्रोन ने रूस के सीमा क्षेत्र कुर्क्स को निशाना बन

Ukraine fired drones at Russia
सांकेतिक फोटो | Image: AP

रूस की वायु रक्षा प्रणालियों के जरिये रविवार को देश के पश्चिमी क्षेत्र में 100 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया गया। रूसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर यूक्रेन के क्रीवी रिह शहर में एक बैलिस्टिक मिसाइल हमले में 17 लोग घायल गए।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बीती रात रूस के सात क्षेत्रों की ओर भेजे गए 110 ड्रोन को मार गिराया गया। मंत्रालय ने कहा कि अधिकतर ड्रोन ने रूस के सीमा क्षेत्र कुर्क्स को निशाना बनाया, जहां 43 ड्रोन मार गिराए जाने की सूचना मिली है। सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो फुटेज में निजनी नोवगोरोड क्षेत्र के डेजरजिन्स्क शहर के ऊपर वायु रक्षा बल ड्रोनों के तबाह करते हुए दिख रहे हैं।

रूसी बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले में 17 घायल 

स्थानीय गवर्नर ग्लेब निकितिन ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि डेजरजिन्स्क औद्योगिक क्षेत्र पर ड्रोन हमले को विफल करते हुए चार लड़ाके घायल हो गए। हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नहीं दी। इन टिप्पणियों की स्वतंत्र रूप से ‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा पुष्टि नहीं की जा सकी। इस बीच अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यूक्रेन के क्रीवी रिह शहर पर दो रूसी बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले में 17 लोग घायल हो गए।

रूस ने रातभर में दागे 49 ड्रोन

स्थानीय प्रशासन के प्रमुख एलेक्जेंडर विलकुल ने कहा कि शनिवार शाम हुए हमले में मकानों और औद्योगिक परिसरों को भी नुकसान हुआ है। सितंबर के अंत में इसी तरह के एक हमले में रूस के रक्षा मंत्रालय ने सात क्षेत्रों में 125 ड्रोनों के नष्ट होने की सूचना दी थी। यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने रातभर में कुल 49 ड्रोन और दो ‘इस्कंदर-एम’ बैलिस्टिक मिसाइलों को दागा।

इसने कहा कि यूक्रेन की राजधानी कीव समेत 12 क्षेत्रों में 31 ड्रोन को मार गिराया गया जबकि 13 अन्य रडार से गायब हो गए, जिससे पता चलता है कि उन्हें इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा के कारण नष्ट कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर एक बयान में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने पिछले सप्ताह ही यूक्रेन पर लगभग 800 निर्देशित हवाई बम और 500 से अधिक हमलावर ड्रोन दागे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हर दिन रूस हमारे शहरों और समुदायों पर हमला करता है। यह हमारे लोगों के खिलाफ दुश्मन की ओर से जानबूझकर किया गया आतंकी कृत्य है।’’

ये भी पढ़ें: J&K के सोनमर्ग में आतंकियों का हमला, तीन प्रवासी मजदूरों की मौत, CM उमर ने जताया दुख

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:07 IST, October 20th 2024