अपडेटेड 5 September 2024 at 20:05 IST

BREAKING: युद्ध के बीच यूक्रेन की सियासत में बड़ा बदलाव, 2 नए डिप्टी PM और विदेश मंत्री की नियुक्ति

Kyiv: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन की सियासत में बड़ा बदलाव हुआ है।

Ukrainian President Zelenskyy said that Kyiv had anticipated this Russian attack and had made suitable preparations.
Ukrainian President Zelenskyy | Image: AP

New Delhi: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन की सियासत में बड़ा बदलाव हुआ है। राष्ट्रपति जेलेंस्की की सरकार ने दो नए डिप्टी PM और विदेश मंत्री की नियुक्ति की है।

आपको बता दें कि यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, पिछले सप्ताह राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा।

कौन बने नए विदेश मंत्री और डिप्टी PM?

49 वर्षीय एंड्री साइबिहा (Andrii Sybiha), जिनकी कोई प्रमुख सार्वजनिक प्रोफाइल नहीं है, ने विदेश मंत्रालय की बागडोर संभाली है। उन्होंने दिमित्रो कुलेबा की जगह ली है, जो हाल के वर्षों में पश्चिम में यूक्रेन के सबसे प्रसिद्ध सार्वजनिक चेहरों में से एक रहे हैं।

इसके अलावा, संसद ने 38 वर्षीय ओल्हा स्टेफनीशिना (Olha Stefanyshyna) को यूरोपीय एकीकरण के प्रभारी उप प्रधान मंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया, साथ ही उन्हें एक बड़ा पोर्टफोलियो भी सौंपा जिसमें न्याय मंत्रालय की देखरेख भी शामिल है।

Advertisement

वहीं, सांसदों ने पुनर्निर्माण, क्षेत्रों और बुनियादी ढांचे के प्रभारी उप प्रधान मंत्री के रूप में जेलेंस्की के कार्यालय के पूर्व उप प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा की नियुक्ति पर भी हस्ताक्षर किए।

दिमित्रो कुलेबा ने दिया था इस्तीफा

इससे पहले संसद के अध्यक्ष रुस्लान स्टेफानचुक ने अपने फेसबुक पेज पर कहा था कि कुलेबा के इस्तीफे के अनुरोध पर सांसदों की अगली पूर्ण बैठक में चर्चा की जाएगी। विदेश मंत्री ने ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया था जब लीव शहर में रातभर जारी हमलों में सात लोग मारे गए थे और 35 लोग घायल हुए थे। लीव के मेयर एंड्री सदोवकी ने बुधवार को यह जानकारी दी थी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि मृतकों में एक बच्चा और एक चिकित्साकर्मी शामिल हैं तथा कई की हालत गंभीर है। यह हमला यूक्रेन के पोल्टावा में एक सैन्य अकादमी और पास के अस्पताल पर दो बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि यह हमला युद्ध शुरू होने के बाद से रूस की ओर से किए गए सबसे घातक हमलों में से एक है।

ये भी पढ़ेंः अमेरिका से लड़ेंगे तो मरेंगे, 2 घंटे में रूस-चीन की निकल जाएगी हेकड़ी; न्यूक्लियर साइट्स निशाने पर!

(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 September 2024 at 19:56 IST