अपडेटेड 12 January 2024 at 22:47 IST
लंदन में मेयर पद की जंग तेज, पाकिस्तानी मूल के मेयर को टक्कर देने मैदान में उतरेंगे दो भारतवंशी
London Mayor Election: लंदन में दो मई को चुनाव होना है। चुनाव के लिए सादिक खान के अलावा लगभग एक दर्जन उम्मीदवार मैदान में हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

UK News: लंदन के मेयर पद के चुनाव होने हैं। वर्तमान मेयर सादिक खान को चुनौती देने के लिए इस बार सियासी मैदान में भारतीय मूल के दो प्रत्याशी भी उतरने की तैयारी में हैं। दोनों स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में खड़े होंगे।
खबर में आगे पढ़ें…
- लंदन में मेयर पद का चुनाव
- भारतीय मूल के दो बार उतरेंगे मैदान में…
- दो मई को होने है चुनाव
जानिए कौन हैं दोनों?
भारतीय मूल के कारोबीर तरुण गुलाटी (63) ने और 62 वर्षीय उद्यमी श्याम बत्रा लंदन मेयर पद के चुनाव में ताल ठोकेंगे। तरुण गुलाटी ने पिछले साल अंत में भारत की यात्रा की थी। इसके बाद उन्होंने मेयर पद का चुनावी अभियान शुरू किया। गुलाटी का चुनावी नारा ‘‘विश्वास और विकास’’ है। वहीं श्याम बत्रा ने ‘‘आशा के दूत’’ का नारा दिया है।
बता दें कि लंदन में दो मई को चुनाव होना है। चुनाव के लिए सादिक खान के अलावा लगभग एक दर्जन उम्मीदवार मैदान में हैं। सादिक खान पाकिस्तानी मूल के लंदन के मौजूदा मेयर हैं।
चुनाव लड़ने पर तरुण गुलाटी ने क्या कहा?
तरुण गुलाटी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसी धारणा बढ़ रही है कि मौजूदा सत्ताधारी ने समर्थन खो दिया है और पार्टी के एक अन्य प्रमुख दावेदार से भी मतदाता बहुत खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लंदन का अगला मेयर बनने के लिए एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में खड़ा हूं, क्योंकि मैं पार्टी विचारधारा और पूर्वाग्रह के बिना विचारों और नीतियों के मुक्त प्रवाह को प्रोत्साहित करना चाहता हूं। मैं लोगों के विचार जान रहा हूं और उसके अनुसार निर्णय लेने की प्रक्रिया में जहां भी संभव होगा, लोगों को शामिल करने के लिए काम करूंगा।’’
Advertisement
इस दौरान उन्होंने भारत को अपनी जन्मभूमि कहा। भारत में अपना मेयर पद का अभियान शुरू करने पर तरुण गुलाटी ने कहा, ‘‘भारत मेरी जन्मभूमि है, जहां मेरा जन्म हुआ और लंदन मेरी कर्मभूमि है, जहां मैं काम करता हूं। मेरे लिए बड़ों, माता-पिता, परिवार और शुभचिंतकों का आशीर्वाद पाना बहुत महत्वपूर्ण था। इसीलिए मैंने लंदन के मेयर पद के लिए अपना अभियान भारत में शुरू करने का फैसला किया।’’
'मौजूदा हालातों से चिंतित'
वहीं, श्याम बत्रा ने कहा कि मैं शहर के मौजूदा हालात से काफी चिंतित हूं। यह देखकर मुझे दुख होता है कि निष्क्रिय नीतियों से निवासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। मैं इस (जनता की दिक्कतों को दूर करने) उद्देश्य के लिए अपनी ऊर्जा पूरी तरह समर्पित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
Advertisement
(इनपुट- पीटीआई)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 January 2024 at 22:47 IST