अपडेटेड 28 July 2025 at 08:27 IST
Germany Train Derail: जर्मनी में बड़ा हादसा, रीडलिंगन में पैंसेजर ट्रेन पटरी से उतरी, 3 यात्रियों की मौत; कई घायल
दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी में रीडलिंगन शहर के पास पैंसेजर ट्रेन पटरी से उतरी गई। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी में रविवार शाम (स्थानीय समयानुसार) एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना म्यूनिख से लगभग 158 किलोमीटर पश्चिम में स्थित रीडलिंगन शहर के पास एक जंगली इलाके में हुई। रिपोर्टों के अनुसार, स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 6.10 बजे ट्रेन दो डिब्बे पटरी से उतरे गए। हादसे के समय ट्रेन में लगभग 100 लोग सवार थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौंके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। फायर ब्रिगेड, पुलिस समेत आपातकालीन सेवाएं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने घटना पर दुख जताते हुए बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्दश दिए हैं। उन्होंने हादसे में मारे गए पीड़ितों के रिश्तेदारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
जर्मनी ट्रेन हादसे की तस्वीर आई सामने
घटनास्थल से कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें कुछ डिब्बे पटरी से नीच गिए हुए दिखाए दे रहे हैं। बचावकर्मी अंदर फंसे लोगों की मदद के लिए डिब्बों पर चढ़े हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना में कितने लोग घायल हुए हैं।
गृह मंत्री ने हादसे पर जताया दुख
हादसा कैसा हुआ फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। रिपोर्टो के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जाच जारी है। संघीय और स्थानीय पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच कर रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बाडेन-वुर्टेमबर्ग के गृह मंत्री थॉमस स्ट्रोबल (सीडीयू) दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
Advertisement
रेल हादसे की जांच के आदेश
हादसे के बाद जर्मनी के रेल नेटवर्क की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, जर्मनी की प्रमुख राष्ट्रीय रेलवे ऑपरेटर कंपनी डॉयचे बान ने एक बयान में कहा कि वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रही है। कंपनी की ओर से हादसे पर गहरा दुख जताया गया है। जर्मन अखबार बिल्ड ने बताया कि सिग्मारिंजेन से उल्म जा रही थी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 08:06 IST