अपडेटेड 14 November 2022 at 09:56 IST

Spanish Village For Sale: इतनी सी कीमत पर बिक रहा स्पेन का ये पूरा गांव, आप भी बन सकते हैं मालिक

Spanish Village For Sale: स्पेन (Spain) के साल्टो डी कास्त्रो (Salto de Castro) गांव को सेल पर रखा गया है।

Image: @Wallstwolverine-Twitter
Image: @Wallstwolverine-Twitter | Image: self

Spanish Village For Sale: स्पेन (Spain) के एक गांव को सेल पर रखा गया है। जी हां, उत्तर-पश्चिमी स्पेन में 30 सालों से बंजर पड़े साल्टो डी कास्त्रो (Salto de Castro) गांव को € 260,000 (2,16,87,831.79 रुपये) की कीमत पर बिक्री के लिए रखा गया है। ये गांव मैड्रिड (Madrid) से तीन घंटे की ड्राइव पर पुर्तगाल (Portugal) सीमा के पास जमोरा (Zamora) प्रांत में स्थित है। 

इस गांव में 44 घर, एक चर्च, एक होटल, एक पब्लिक स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स, एक स्कूल और यहां तक ​​कि गार्ड के लिए क्वार्टर सहित कई इमारतें हैं। गांव को खाली पड़े हुए तीन दशकों से ज्यादा का समय हो गया है और यहां कोई नहीं रहता है।

सेल पर स्पेन का साल्टो डी कास्त्रो गांव

गांव को 2000 के दशक की शुरुआत में उसके मालिक द्वारा खरीदा गया था जो इसे एक पर्यटन स्थल (tourist spot) में बदलना चाहते थे। हालांकि, 2008 की आर्थिक मंदी (economic crisis) के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए। गांव के मालिक का प्रतिनिधित्व करने वाले रॉयल इन्वेस्ट के रॉनी रोड्रिग्ज ने बताया- “मालिक का यहां एक होटल बनाने का सपना था लेकिन वो सब रोक दिया गया। हालांकि, वह अब भी इस सपने को साकार करना चाहेंगे।” 

ये भी पढ़ेंः Shark Tank India को ‘नकली’ बताने वाले ट्रोल पर भड़कीं Namita Thapar, ऐसे की बोलती बंद

Advertisement

मालिक ने आइडियलिस्टा वेबसाइट पर गांव की डिटेल्स शेयर की हैं जिसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि वह इस गांव को क्यों बेच रहे हैं। उन्होंने लिखा कि वह इसे इसलिए बेच रहे हैं क्योंकि वह एक शहरी निवासी हैं और गांव की ठीक से देखभाल नहीं कर पा रहे हैं। करीब 50,000 ग्राहकों ने गांव को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। रोड्रिग्ज ने बताया कि रूस, बेल्जियम, फ्रांस और ब्रिटेन के लोग गांव को खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं और एक खरीदार ने इसे आरक्षित करने के लिए पहले ही टोकन राशि भी दे दी है।

बता दें कि गांव में सारी सुविधाएं मौजूद होने के बावजूद यहां 30 साल से लोग नहीं रह रहे थे। एक बिजली उत्पादन कंपनी द्वारा 1950 में इस गांव को बनाया गया था ताकि श्रमिकों के परिवारों को घर मिल सके। हालांकि, तीस साल बाद 1980 में ये पूरी तरह से खाली हो गया। इससे पहले, गांव की कीमत 5 मिलियन पाउंड से ज्यादा थी लेकिन जब कोई संभावित खरीदार आगे नहीं आया तो इसकी कीमत गिर गई। 

मालिक द्वारा की गई पिछली स्टडी के अनुसार, गांव को चालू रखने के लिए 2 मिलियन यूरो से ज्यादा की जरूरत है। मालिक के मुताबिक, खरीदार को राज्य और जुंटा डी कैस्टिला वाई लियोन (Junta de Castilla y León) की क्षेत्रीय सरकार से सब्सिडी मिल सकेगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Siddhaanth Vir Surryavanshi को याद कर भावुक हुईं पत्नी, लिखा- ‘जब तक जिंदा रहूंगी, हमेशा…’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 November 2022 at 09:50 IST