अपडेटेड 8 September 2025 at 14:58 IST

Terror Attack: यरुशलम में बस पर बड़ा आतंकी हमला, यात्री के भेष में आए आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में 5 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तरी यरुशलम में एक बस स्टॉप पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यात्रियों के भेष में आए आतंकियों ने बस के अंदर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें कई लोग मारे गए हैं।

इजरायल की धार्मिक राजधानी कहे जाने वाले शहर यरुशलम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यह आतंकी हमला एक यात्री बस  पर हुआ है। गोलीबारी में अब तक 5 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। हालांकि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। आतंकी हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को भी मार गिराया गया है।


उत्तरी यरुशलम के एक व्यस्त चौराहे पर स्थित बस स्टॉप पर एक बस में आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम पांच लोग मारे गए। बस यात्रियों के वेश में आए दो हथियारबंद आतंकवादियों ने बस के अंदर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 5 लोग मारे गए और 20 घायल हो गए, जबकि 5 की हालत गंभीर है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों को हमला शुरू होने के तुरंत बाद गोली मार गिराया गया।

बस में आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

इजराइली एम्बुलेंस सर्विस के मुताबिक, आतंकवादियों ने एक बस में घुसकर यात्रियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। यात्रियों को गोली मारने के बाद, हमलावर बस से बाहर निकले और आस-पास की कारों को निशाना बनाया। घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी को मार गिराया।

हमले का वीडियो आया सामने

इजरायली पैरामेडिक सेवा के प्रमुख मैगन डेविड एडोम ने भी हमले की पुष्टि की है। यह गोलीबारी यरुशलम के उत्तरी प्रवेश द्वार पर एक प्रमुख चौराहे पर हुई, जो पूर्वी यरुशलम में स्थित यहूदी बस्तियों की ओर जाने वाली सड़क पर है। हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शहर कि व्यस्त चौराहे पर स्थित एक बस स्टॉप से ​​दर्जनों लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। बस के टूटे हुए शीशे सड़कों पर गिरे हैं।  घायल और बेहोश सड़क पर और बस स्टॉप के पास फुटपाथ पर पड़े थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें; Nepal: नेपाल में Facebook-YouTube बैन पर बवाल,संसद में घुसे प्रदर्शनकारी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 September 2025 at 14:58 IST