अपडेटेड 8 April 2024 at 10:38 IST

किम जोंग उन को दक्षिण कोरिया ने दिया करारा जवाब! क्या करेगा तानाशाह

उत्तर कोरिया ने पिछले साल नवंबर और दक्षिण कोरिया ने पिछले साल दिसंबर में अपना पहला जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित किया था।

South Korean President Yoon Suk Yeol and North Korean Supreme Leader Kim Jong Un
उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच बढ़ी टेंशन | Image: Republic

North Vs South Korea: उत्तर कोरिया द्वारा इस साल कई टोही उपग्रह प्रक्षेपित करने की अपनी योजना की पुष्टि किए जाने के कुछ दिनों बाद दक्षिण कोरिया ने अपना दूसरा सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित कर दिया।

उत्तर कोरिया ने पिछले साल नवंबर और दक्षिण कोरिया ने पिछले साल दिसंबर में अपना पहला जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित किया था। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बढ़ते तनाव के मध्य दोनों देशों ने कहा कि उनके उपग्रह एक-दूसरे पर नजर रखेंगे और उनकी मिसाइल से हमला करने की क्षमताओं को बढ़ाएंगे।

दक्षिण कोरिया का दूसरा जासूसी उपग्रह फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्थानीय समयानुसार रविवार शाम को प्रक्षेपित किया गया। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि उपग्रह को रॉकेट से सफलतापूर्वक अलग कर दिया गया है।

‘स्पेसएक्स’ के साथ एक अनुबंध के तहत दक्षिण कोरिया को 2025 तक पांच जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करने हैं। दक्षिण कोरिया का पहला जासूसी उपग्रह पिछले साल एक दिसंबर को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से प्रक्षेपित किया गया था। अंदेशा जताई जा रही है कि इससे दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ेगा। कोरियाई प्रायद्वीप पर बढ़ते तनाव के बीच अपनी निगरानी क्षमताओं का विस्तार करने के लिए उत्तर कोरिया के साथ कंपीट कर रहा है। प्योंगयांग ने अपने तीसरे प्रयास में पिछले साल नवंबर में अपना पहला जासूसी उपग्रह - मल्लिगयोंग-1 लॉन्च किया था, जबकि दक्षिण कोरिया ने अगले महीने अपने उपग्रह को कक्षा में स्थापित किया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्या गाजा में मासूमों की मौत को लेकर बाइडेन ने नेतन्याहू को धमकाया?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 8 April 2024 at 10:38 IST