अपडेटेड 5 August 2024 at 23:52 IST
Bangladesh: कितना जल्दी हालात पर हो सकता है काबू? जानिए बांग्लादेश की सेना कितनी ताकतवर
Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की कमान फिलहाल सेना के पास है। बांग्लादेश की सेना में लगभग 1 लाख 75 हजार सक्रिय सैनिक हैं, जो 37वीं सबसे शक्तिशाली सेना है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Bangladesh Army Strength: बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन की आग ऐसी भड़की की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा। उपद्रवियों ने सड़क पर गदर काटने के बाद प्रधानमंत्री आवास कूच कर दिया। ढ़ाका में उपद्रवियों का ऐसा तांडव देखने को मिला कि शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा। उपद्रवी प्रधानमंत्री के बेडरूम तक पहुंच गए। शेख हसीना के देश छोड़ने के साथ ही आर्मी ने बांग्लादेश को कंट्रोल में ले लिया। ऐसे में सवाल ये उठता है कि बांग्लादेश की सेना कितनी ताकतर है और हालत पर कितना जल्दी काबू पा सकती है?
बांग्लादेश के सेना प्रमुख वाकर उज जमान ने कहा है कि उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं से बात की है और उन्हें बताया है कि सेना कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी। बांग्लादेश आर्मी चीफ ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि ‘प्रदर्शनकारी हालातों को ठीक करने के लिए सेना का सहयोग करें। प्रदर्शनकारियों की मांग पर विचार किया जाएगा, लेकिन इस हिंसा से देश का नुकसान हो रहा है।’ सेना कहा कि देश में लगा कर्फ्यू मंगलवार को खत्म हो जाएगा। स्कूल और व्यवसाय फिर से खुलेंगे।
बांग्लादेशी सेना की ताकत
बांग्लादेश की कमान फिलहाल सेना के पास है। बांग्लादेश की सेना में लगभग 1 लाख 75 हजार सक्रिय सैनिक हैं, जो 37वीं सबसे शक्तिशाली सेना है। जिसका पावर इंडेक्स स्कोर 0.5871 है। इसके पास 281 टैंक, 13,100 बख्तरबंद वाहन, 30 स्व-चालित तोपखाने, 370 टो आर्टिलरी, 70 रॉकेट आर्टिलरी है। नौसेना की बात करें तो बांग्लादेशी नौसेना में करीब 30,000 सदस्य शामिल हैं। बांग्लादेश की सेना का दक्षिण एशिया में तीसरा सबसे बड़ा रक्षा बजट है, रक्षा पर सालाना 3.8 बिलियन डॉलर खर्च होता है।
बेटी से मिल सकती है हसीना
शेख हसीना की एक बेटी साइमा वाजिद दिल्ली में रहती हैं। सूत्रों की माने तो वो अपनी बेटी साइमा वाजिद से मिल सकती हैं। साइमा वाजिद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए क्षेत्रीय निदेशक हैं। हसीना के दिल्ली पहुंचने और NSA अजीत डोभाल से उनकी मुलाकात के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ढाका में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम पर दिल्ली करीबी नजर रखे हुए है। बांग्लादेश के घटनाक्रम पर भारत की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 August 2024 at 23:52 IST