अपडेटेड 4 June 2025 at 21:41 IST
गंदे-गंदे वीडियो बनाकर एडल्ट साइट पर बेचती थी फिजिक्स टीचर, करोड़ों में कमाई! जब खुला राज तो बोली- मेरा बेटा…
स्कॉटलैंड की एक फिजिक्स टीचर को नौकरी छोड़नी पड़ी जब खुलासा हुआ कि वो OnlyFans नाम की एक एडल्ट साइट पर अपनी एक्स-रेटेड तस्वीरें बेच रही थी। अब उसने इसके पीछे की वजह बताई है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

टीचिंग एक ऐसा पेशा है जो दुनियाभर में सम्मानित माना जाता है। हालांकि, स्कॉटलैंड की एक फिजिक्स टीचर छात्रों को पढ़ाने के अलावा जो अलग से काम कर रही थी, उसने उसे सभी की नजरों में गलत बना दिया है। 34 साल की किर्स्टी ब्यूकन (Kirsty Buchan) खबरों में आ गई जब खुलासा हुआ कि वो अपने एडल्ट वीडियो बनाकर ऑनलाइन बेच रही थी।
वो ग्लासगो के बैनरमैन हाई स्कूल में बच्चों को फिजिक्स पढ़ाती थी। हालांकि, जैसे ही उसकी इस हरकत के बारे में स्कूल मैनेजमेंट को पता चला तो उसने अपनी नौकरी छोड़ दी। किर्स्टी ब्यूकन का कहना है कि ये काम वो मजबूरी में कर रही थी। वो OnlyFans नाम की एक एडल्ट साइट पर अपनी एक्स-रेटेड तस्वीरें बेच रही थी।
OnlyFans पर अश्लील तस्वीरें बेचती थी फिजिक्स टीचर
विदेशी मीडिया की माने तो, इस काम से किर्स्टी सालाना लगभग सात करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रही थी। हालांकि, वो ये काम शौकिया नहीं कर रही थी। उसने मीडिया से बातचीत में इसके पीछे की वजह का भी खुलासा कर दिया है। डेली रिकॉर्ड के मुताबिक, उसने ये काम पैसों की तंगी के चलते शुरू किया था। हालांकि, जब 2022 में उसके OnlyFans अकाउंट का पता चला, तो उसकी जिंदगी उलट पुलट हो गई।
उसने एक इंटरव्यू में बताया कि उसके 11 साल के बेटे की तबीयत खराब थी और स्कूल की सैलरी में उसका गुजारा नहीं हो रहा था। उसने कहा कि “इस घटना के बाद मुझे जज किया जा रहा है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत किया है। मैं अपने बेटे के लिए पैसा कमा रही थी।” उसने एक्टिंग में हाथ आजमाया लेकिन फेल हो गई। इस बीच, ग्लासगो सिटी काउंसिल ने किर्स्टी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। मामला जनरल टीचिंग काउंसिल फॉर स्कॉटलैंड (GTCS) को भेज दिया।
Advertisement
फिजिक्स टीचर ने क्यों बनाया OnlyFans पर अकाउंट?
काउंसिल का आरोप है कि किर्स्टी ने 2022-2023 के बीच ‘जेसिका जैकरैबिटएक्स’ नाम से OnlyFans पर अकाउंट बनाया जहां अपने अश्लील वीडियो बेचे। उसने कथित तौर पर अपनी प्रोफाइल में लिखा था- ‘अच्छी टीचर जो अब पूरी तरह से बिगड़ चुकी है’। उसका अकाउंट पब्लिक था जिसे 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी देख सकते थे। हालांकि, किर्स्टी ने इसका जिम्मेदार बच्चों के मां-बाप को बताया और कहा कि उन्होंने 18 साल से कम उम्र के बच्चों को फोन या टैबलेट क्यों दिया। उन पर नजर क्यों नहीं रखी।
जहां स्कूल मैनेजमेंट और साथी टीचर्स ने किर्स्टी के खिलाफ विरोध करते हुए कहा है कि वो पढ़ाने के लायक नहीं हैं। वहीं, दूसरी तरफ बहुत से छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने किर्स्टी को सपोर्ट किया है। वो लगातार सोशल मीडिया पर मैसेज कर अपना समर्थन दिखा रहे हैं और लिख रहे हैं कि अब आपके बिना पढ़ने में मजा नहीं आएगा।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 21:29 IST