sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:37 IST, June 7th 2024

उत्तर-पश्चिमी सीरिया में नदी में गिरी स्कूल बस, सात लोगों की मौत, 20 घायल

उत्तर-पश्चिमी सीरिया में बृहस्पतिवार को एक स्कूल बस सड़क से फिसलकर नदी में गिर गई, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

Two men died due to toxic gases while cleaning septic tank in Delhi's Sarita Vihar
सीरिया में स्कूल बस के नदी में गिरने से 7 की मौत। | Image: PTI/ Representational

उत्तर-पश्चिमी सीरिया में बृहस्पतिवार को एक स्कूल बस सड़क से फिसलकर नदी में गिर गई, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। इनमें अधिकांश बच्चे थे। आपात सेवा ने यह जानकारी दी।

स्थानीय नागरिक सुरक्षा संगठन ने एक बयान में बताया कि यह दुर्घटना इदलिब शहर के पश्चिम में स्थित दार्कुश के पास हुई, स्कूल बस ओरोंटेस नदी में गिर गई।

बयान में कहा गया कि घटना की सूचना मिलने पर बचाव दल के कर्मियों ने वहां छह घंटे तक तलाश अभियान चलाया। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि बस नदी में कैसे गिरी।

दार्कुश के एक अस्पताल के डॉक्टर अहमद घंडौर ने बताया कि बस में सवार छात्र और शिक्षक अनाथ बच्चों के स्कूल से थे।

अपडेटेड 11:29 IST, June 7th 2024