Advertisement

अपडेटेड 1 June 2025 at 22:37 IST

5 एयरबेस पर 40 से ज्यादा फाइटर जेट्स बर्बाद, यूक्रेन पर करारे पलटवार की तैयारी में रूस, 100 से ज्यादा मिलिट्री ठिकानों पर अटैक संभव

यूक्रेन की तरफ से किए गए बड़े हमले में रूस के 5 एयरबेस पर 40 से ज्यादा फाइटर जेट्स तबाह कर दिए गए। रूस इस हमले का करारा जवाब देने की तैयारी कर रहा है।

Advertisement
Russia Ukraine War: Putin Announces Easter Ceasefire.
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है रूस! | Image: AP

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव काफी बढ़ती नजर आ रही है। ताजा अपडेट के अनुसार यूक्रेन ने रूस के ऊपर बड़ा हमला किया है। जानकारी के अनुसार यूक्रेन ने रूस के 5 एयरबेस पर करीब 40 से ज्यादा फाइटर विमानों को स्वाहा कर दिया है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रूस इसका बदला जरूर लेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूस यूक्रेन के 100 से ज्यादा ठिकानों पर हमला करने की प्लानिंग कर रहा है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने 5 रूसी एयरबेस में हवाई अड्डों पर यूक्रेनी ड्रोन आतंकी हमले की पुष्टि की है। मुरमान्स्क और इरकुत्स्क क्षेत्रों में 'कई विमानों में आग लगने'की जानकारी सामने आई। हालांकि, किसी के हताहत नहीं खबर सामने नहीं आई है। कुछ अपराधियों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। रूसी मीडिया के अनुसार, रूसी हवाई अड्डों पर ड्रोन लॉन्च करने के लिए इस्तेमाल किए गए ट्रकों को हमलों के तुरंत बाद जलते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह वाहन वही है जिसका इस्तेमाल इरकुत्स्क क्षेत्र के बेलाया एयरबेस पर ड्रोन हमले में किया गया था।

बैलिस्टिक-हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमले की तैयारी

रूसी मिसाइल फोर्स कथित तौर पर 100 से अधिक यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का टारगेट कर रही है। रूस ड्रोन, बैलिस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलों की एक विशाल सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रूसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख रणनीतिक विमानन हवाई अड्डों पर यूक्रेन के बड़े ड्रोन हमले के बाद क्रेमलिन में एक इमरजेंसी बैठक चल रही है।

पुतिन ने बुलाई इमरजेंसी सुरक्षा बैठक

यूक्रेन की ओर से इरकुत्स्क ओब्लास्ट में बेलाया एयरबेस पर बड़े पैमाने पर आत्मघाती ड्रोन हमले किए गए। इसमें कई टीयू-95 रूसी बमवर्षक विमानों को निशाना बनाया गया। इसके बाद रूस और यूक्रेन के बीच बड़े पैमाने पर तनाव बढ़ने की आशंका है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इमरजेंसी सुरक्षा बैठक बुलाई है।

रूस पर इस हमले की 18 महीने से चल रही थी प्लानिंग

यूक्रेन के जिस एसबीयू ने आज 41 रूसी सामरिक विमानों पर हमला किया, उस विशाल “वेब” ऑपरेशन की योजना बनाने में 18 महीने से ज्यादा का समय लगाया। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने व्यक्तिगत रूप से मिशन की देखरेख की, जबकि एसबीयू प्रमुख वासिल मालियुक ने इसे अंजाम देने का नेतृत्व किया। सूत्रों का कहना है कि जटिल लॉजिस्टिक्स में एफपीवी ड्रोन और मोबाइल लकड़ी के केबिनों की तस्करी रूस में शामिल थी। ड्रोन ट्रकों की रिमोट-नियंत्रित छतों के नीचे छिपे हुए थे। ट्रिगर होने पर, छतें खुल गईं और कामिकेज़ ड्रोन रूसी बमवर्षकों की ओर बढ़ गए।

एसबीयू के अंदरूनी सूत्रों ने ज़ोर देकर कहा कि इसमें शामिल सभी ऑपरेटिव पहले से ही सुरक्षित रूप से यूक्रेन में वापस आ चुके हैं। रूसी अधिकारियों द्वारा की जाने वाली कोई भी गिरफ़्तारी संभवतः घरेलू प्रचार के लिए की जाएगी।

क्रेमलिन हाई अलर्ट पर है। रूसी प्रतिनिधिमंडल इस्तांबुल के लिए रवाना हो चुका है। कीव और कई यूक्रेनी क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है। रूस यूक्रेन के खिलाफ बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने वाला है। यूक्रेनी वायु रक्षा एक व्यस्त रात के लिए तैयारी कर रही है। यूक्रेन की तरफ से जानकारी दी गई कि अमेरिका को रूस पर हुए इस हमले के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी। हालांकि, सीबीएस की तरफ से साझा जानकारी के अनुसार अमेरिकी सरकार ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन से खुद को दूर करते हुए कहा कि रूस पर ज़ेलेंस्की के आतंकी हमले के बारे में पता नहीं था। 

इसे भी पढ़ें: China Southern Airlines की उड़ती फ्लाइट में लगी आग, हवा में अटकी यात्रियों की सांस, घुटने लगा दम और फिर...
 

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 22:37 IST