अपडेटेड 11 December 2025 at 08:03 IST
रात में अचानक जोरदार ब्लास्ट से कांप उठी धरती, काले धुएं से भर गया सेंट्स पीट्स बर्ग मार्केट का आसमान; आखिर कैसे हुआ इतना तेज धमाका?
सेंट पीटर्सबर्ग मार्केट में भीषण आग के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी। आग कैसे लगी फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के सबसे बड़े मार्केट में भीषण आग लग गई है। आग की तेज लपटों के साथ धमाके की भी आवाज सुनाई दी है। रूसी मीडिया के अनुसार, पूरा बाजार आग की लपटों में घिर गया। कई किलोमीटर दूर से काले धुएं का गुबार आसामान में नजर आ रहा था। चश्मदीदों ने कई धमाकों की आवाज सुनने की भी बात कही है। आग की चपेट में आने से एक की मौत हो गई है, जबिक कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बुधवार रात को नेवस्की जिले में सबसे बड़े बाजार सेंट पीट्सबर्ग में भयानक आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। चश्मदीदों के अनुसार शहर में एक के बाद कई धमाकों की आवाज सुनाई दी, इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग मार्केट में आग लग गई। देखते ही देखते ही पूरा बाजार आग की लपटों में घिर गया। आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा के मद्देनजर कई किलोमीटर दूर तक इलाके को खाली कराया गया है।
सेंट पीटर्सबर्ग मार्केट में भीषण आग का वीडियो
सेंट पीटर्सबर्ग मार्केट में भीषण आग के कई वीडियो रूसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में पूरी बिल्डिंग आग की लपटों भी घिरी नजर आ रही है। तेज लपटें और धुएं के गुबार उठते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति का शव सेंट पीटर्सबर्ग के जलते हुए प्रावोबेरेज्नी बाजार में मलबे के नीचे मिला है। वहीं, कुछ घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की तेज लपटें काफी दूर से नजर आ रही है।
यूक्रेन पर घूमी शक की सुई
आग का कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। संदेश जताया रहा है कि यह यूक्रेन की ओर से किए हमलों की वजह से हुआ है। हालांकि, फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। चश्मदीदों के अनुसार शहर पर एक के बाद कई हमले हुए हैं, भीषण धमाकों की आवाज भी सुनी गई और फिर सेंट पीटर्सबर्ग मार्केट में आग लग गई।
Advertisement
बिल्डिंग लगभग पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। फायर फाइटर्स के अलावा, एक मोबाइल केमिकल और रेडियोमेट्रिक लैब भी अब घटनास्थल पर काम कर रही है। स्पेशलिस्ट हवा की क्वालिटी की जांच कर रहे हैं और आग के आसपास के इलाके में नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों का टेस्ट कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 08:03 IST