अपडेटेड 6 July 2024 at 11:23 IST

ऋषि सुनक के विदाई भाषण में पत्नी अक्षता मूर्ति ने पहनी ऐसी ड्रेस, सोशल मीडिया पर बन रही बातें

Akshata Murthy: ऋषि सुनक के त्यागपत्र भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की ड्रेस ने सारी लाइमलाइट लूट ली।

Rishi Sunak's wife Akshata Murthy dress steals limelight
ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की ड्रेस | Image: @akshatamurty_official/instagram

Akshata Murthy: ऋषि सुनक ने आम चुनाव में हार के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। ब्रिटेन के पीएम के सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट से सुनक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें तबकी हैं जब सुनक पीएम आवास छोड़कर जा रहे थे। उनके पीछे उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी खड़ी थी जो अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।

ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने आम चुनाव में मिली अपनी हार को स्वीकार किया और बाद में अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर वहां से चले गए।

ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की ड्रेस लाइमलाइट में आई

ऋषि सुनक के त्यागपत्र भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। हालांकि, उनके पीछे उनकी पत्नी ने अपनी ड्रेस को लेकर सारी लाइमलाइट लूट ली। नेटिजंस उनकी ड्रेस को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। उनकी ड्रेस पर ब्रिटेन के ध्वज के सारे रंग थे। वहीं कुछ लोग उनकी ड्रेस को QR कोड भी बता रहे हैं।

इस ड्रेस की कीमत भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। एक रिपोर्ट की माने तो, अक्षता मूर्ति ने कथित तौर पर भारतीय फैशन लेबल का-शा की ड्रेस पहनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षता मूर्ति ने जो ड्रेस पहनी थी, वो 42 हजार रुपये की बताई जा रही है। 

Advertisement

ऋषि सुनक ने भावुक संदेश के साथ छोड़ा पीएम आवास

ऋषि सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने भाषण दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने इस काम के लिए अपना सब कुछ दिया लेकिन आपने यूके सरकार बदलने का जनादेश दिया है और आपका फैसला मायने रखता है। मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवारों और प्रचारकों ने बहुत मेहनत की लेकिन मुझे दुख है कि हम जीत नहीं सके। 

सुनक ने आगे ये भी कहा कि कैसे उनके पीएम रहते हुए देश की अर्थव्यवस्था में स्थिरता आई है। मुद्रास्फीति स्थिर रही, ब्याज दरें कम हुई और देश विकास की राह पर चला।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः भारतीय मूल की लीसा नंदी होंगी ब्रिटेन की नयी संस्कृति मंत्री

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 July 2024 at 11:23 IST