अपडेटेड 15 September 2025 at 23:42 IST

Arab-Islamic Summit: अरब देश बनाएंगे NATO की तर्ज पर सैन्य संगठन या टांय टांय फिस्स... मुस्लिम देशों की बैठक में क्या हुआ?

इजरायल के खिलाफ एकजुट होने के लिए NATO की तर्ज पर अरब देशों का महामिलन। कतर में अरब इस्लामिक समिट का आयोजन हुआ।

Qatar's PM Al Thani
कतर में इजरायल के खिलाफ अरब और इस्लामिक देशों की बैठक। | Image: AP

Arab-Islamic Summit: एक तरफ इजरायल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है और कतर पर भी हाल ही में हमले किए। कतर पर इजरायल के हमले की वजह से अरब देशों में काफी गुस्सा है। इन सबके बीच आज अरब और इस्लामिक देशों ने NATO की तर्ज पर एक सैन्य संगठन बनाने की सोच से बैठक की। हालांकि, यह देखना बाकी है कि नाटो की तर्ज पर अरब देश सैन्य संगठन बना पाते हैं, या फिर उनका ये आईडिया फेल हो जाता है।

विदेशी मीडिया के अनुसार इजरायली हमले के ख़िलाफ अरब और मुस्लिम नेताओं के एकजुट होने पर क़तर में इमरजेंसी शिखर सम्मेलन आयोजित की। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद बिन मोहम्मद अल-अंसारी ने कहा है कि यह शिखर सम्मेलन अरब-इस्लामी कतारों की एकता का प्रतिनिधित्व करता है।

इजरायल के खिलाफ कतर में बैठक

अल-अंसारी ने कहा, "अरब और मुस्लिम नेता क़तर पर इजरायली हमले के ख़िलाफ अपना एकजुट रुख़ व्यक्त करने के लिए एक साथ आए हैं। एक इस्लामी और अरब देश और संयुक्त राष्ट्र के सदस्य पर यह हमला अभूतपूर्व वृद्धि है और अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए ख़तरा है।" बता दें, नाटो के तर्ज पर यूरोप ने भी ऐसी करने की कोशिश की है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

बैठक का अहम मुद्दा फिलिस्तीन

कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद बिन मोहम्मद अल-अंसारी ने कहा, "दोहा में यह आपातकालीन शिखर सम्मेलन कोई निर्भरता शिखर सम्मेलन नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक संदेश है कि अरब और इस्लामी देश होने के नाते, हम किसी भी आक्रमण को अस्वीकार करते हैं, और हम इस बात पर जोर देते हैं कि जब तक फिलिस्तीनी लोग अपने पूर्ण अधिकार वापस नहीं ले लेते, तब तक फिलिस्तीनी मुद्दा केंद्र में रहेगा।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Trump Tariff War: इस सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ हो गया बेअसर! GST सुधार से मिलेगा बूस्ट... तो क्या भारत ने निकाल लिया रास्ता?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 15 September 2025 at 23:42 IST