अपडेटेड 13 February 2024 at 18:37 IST
UAE में दिखी PM मोदी की दीवानगी, हाथ मिलाने के लिए होड़... 'मोदी है तो मुमकिन है' से गूंजा अबू धाबी
PM Modi: अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 14 फरवरी को यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

PM Modi in UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) गए हैं। वह आज दोपहर को अबू धाबी पहुंचे, जहां पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत हुआ। UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाया।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के एक होटल में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी को लेकर एक अलग ही दीवानगी लोगों के बीच देखने को मिली। उन्हें देख लोग काफी उत्साहित हो गए। इस दौरान पीएम मोदी के साथ हाथ मिलाने की होड़ मच गई। अबू धाबी ‘मोदी है तो मुमकिन हैं…’ के नारों से गूंज उठा।
भारतीयों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम ‘अहलन मोदी’ (हेलो मोदी) कार्यक्रम के तहत UAE में रह रहे भारतीय समुदाय के करीब 65 हजार लोगों को संबोधित करने वाले हैं। वहीं अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (14 फरवरी) BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं।
UPI और रूपे कार्ड की शुरुआत की
इस दौरान पीएम मोदी और UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी में UPI और RuPay कार्ड सेवा की भी शुरुआत की। पीएम ने नाहयान के साथ रूपे कार्ड से पेमेंट भी की।
Advertisement
'मैं अपने परिवार के बीच आया हूं…’
गौरतलब है कि पीएम मोदी साल 2015 के बाद सातवीं बार यूएई की यात्रा पर आए हैं। UAE पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे 7 बार यहां आने का मौका मिला। यूएई आकर ऐसा लगता है कि मैं अपने घर अपने परिवार के बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि यूएई में BAPS मंदिर उनके सहयोग के बिना नहीं बन सकता था।
बेहद खास है BAPS हिंदू मंदिर
BAPS हिंदू मंदिर की खासियत की बात करें तो इसे इतालवी संगमरमर से बनाया गया है। ये पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा मंदिर है, जिसकी ऊंचाई 108 फीट है। मंदिर को पूरी तरह बनाने में 18 लाख ईंट का इस्तेमाल किया गया है। इस मंदिर के 7 शिखर UAE के सातों अमीरात को दर्शाते हैं। वहीं इसमें 12 पिरामिड वाले शिखर बने हुए हैं। इसमें दो गुंबदों को बनाया गया है, जिसे सद्भाव का गुंबद और शांति का गुंबद कहा गया है।
Advertisement
मंदिर के अंदर की कलाकृतियां बेहद ही शानदार है। मंदिर की दीवारों पर देवी-देवताओं, ऋषि-मुनियों, वनस्पतियों, जीवों और की आकृतियां गढ़ी गई हैं। वहीं, भारतीय संस्कृति के पारंपरिक फूल और फल को भी शामिल किया गया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 February 2024 at 18:13 IST