अपडेटेड 8 July 2024 at 18:16 IST

मॉस्को पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर रूस के डिप्टी पीएम ने किया रेड कार्पेट स्वागत

भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendara Modi) मॉस्को पहुंच गए हैं।

 PM Modi reached Moscow, Russia's Deputy PM gave red carpet welcome at the airport
मॉस्को पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर रूस के डिप्टी पीएम ने किया रेड कार्पेट स्वागत | Image: X- @narendramodi

BREAKING: भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendara Modi) मॉस्को पहुंच गए हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन को बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।

पीएम मोदी और पुतिन मंगलवार को 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में मिलेंगे। इस दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के तरीके तलाशने पर विमर्श करेंगे। रूस में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद मोदी ऑस्ट्रिया के लिए रवाना होंगे। यह, विगत 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की वहां की पहली यात्रा होगी।

पुतिन के साथ वैश्विक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने को लेकर आशान्वित हूं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बयान में कहा, ''भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में और बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों से लोगों का संपर्क आदि क्षेत्र शामिल हैं।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ''मैं, मेरे मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने को लेकर आशान्वित हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम शांतिपूर्ण एवं स्थिर क्षेत्र के लिए सहायक भूमिका निभाना चाहते हैं। यह यात्रा मुझे रूस में जीवंत भारतीय समुदाय से मिलने का अवसर भी प्रदान करेगी।’’

पीएम मोदी के स्वागत के लिए खास तैयारियां

Advertisement

मॉस्को में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान नृत्य और गीत प्रस्तुति दी जाएगी। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी रूस में मौजूद भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। उनकी यात्रा को लेकर भारतीय समुदाय के लोगों में भी उत्साह साफ देखा जा सकता है। 

रूस के बाद जाएंगे ऑस्ट्रिया पीएम मोदी

बता दें कि रूस में पीएम मोदी को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। रूस में अपने कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी 9-10 जुलाई को ऑस्ट्रिया जाएंगे। अहम ये है कि प्रधानमंत्री मोदी का अपने तीसरे कार्यकाल के बाद ये दूसरा विदेश दौरा है। तीसरे टर्म में अपने पहले विदेश दौरे पर पीएम मोदी इटली गए थे।

(इनपुट- पीटीआई)

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की रूस यात्रा को लेकर उत्साहित भारतीय प्रवासी समुदाय, मंदिर के निर्माण की मांग करेगा
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 8 July 2024 at 17:19 IST