sb.scorecardresearch

Published 07:04 IST, October 19th 2024

'हम उनके आभारी...', पुतिन ने फिर की PM मोदी की खूब तारीफ, भारतीय फिल्मों को लेकर भी दिखाया प्रेम

Putin: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि वह युद्ध के संबंध में PM मोदी द्वारा जताई गई चिंता के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध कब खत्म होगा, इसकी कोई...

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Prime Minister Narendra Modi with Russian President Vladimir Putin
पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ | Image: PTI

Putin Praised PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए रूस के दौरे पर जाने वाले हैं। उनकी यात्रा का ऐलान भी हो गया। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफों में पुल बांधे। इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चिंता जताने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन से युद्ध में शांति वार्ता में भारत की भूमिका को लेकर सवाल किया गया, जिस पर पीएम मोदी के साथ अपनी बातचीत का जिक्र किया। पुतिन ने इस दौरान पीएम मोदी को अपना ‘मित्र’ बताया और कहा कि रूस उनका आभारी है।

‘PM मोदी उठाते हैं युद्ध का मुद्दा’

पुतिन ने कहा कि जब भी पीएम मोदी के साथ बातचीत होती है तब वह युद्ध के मुद्दे को उठाते हैं और अपने विचार व्यक्त करते हैं। इसके लिए हम उनका आभार भी व्यक्त करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह युद्ध कब खत्म होगा, इसकी कोई समयसीमा निर्धारित करना कठिन है। पुतिन ने रूस को युद्ध में धकेलने के लिए अमेरिका और नाटो को दोषी ठहराया और कहा कि उनका देश विजयी होगा।

रूसी राष्ट्रपति इस दौरान पीएम मोदी का जिक्र करते हुए यह भी कहते नजर आए कि ब्रिक्स ‘‘पश्चिम विरोधी’’ नहीं है। यह एक ‘‘गैर-पश्चिम’’ संगठन है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसा कह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय प्रधानमंत्री ने यह सही ही कहा है। हाल में उन्होंने कहा है कि यह कोई पश्चिम विरोधी संगठन नहीं है, यह सिर्फ एक गैर-पश्चिमी संगठन है।’’

‘एक चैनल पर 24 घंटें चलती हैं भारतीय फिल्में’

पुतिन न केवल पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते नजर आए, बल्कि इस दौरान उन्होंने भारतीय फिल्मों को लेकर भी अपना प्रेम जाहिर किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रूस में भारतीय फिल्में कहीं और की तुलना में काफी लोकप्रिय हैं। रूस में एक विशेष टीवी चैनल है जो भारतीय फिल्में ही दिखाता है। हमें भारतीय फिल्मों में बहुत रुचि है। इस दौरान उन्होंने यह भी संकेत दिए कि अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान वह भारतीय फिल्मों को और बढ़ावा देने पर चर्चा कर सकते हैं।

जान लें कि रूस के कजान में अगले हफ्ते ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होने वाला है। समिट में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी 22-23 अक्टूबर को रूस का दौरा करेंगे। 

यह भी पढ़ें: अमेरिका के सामने क्यों हाथ फैला रहे हैं पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ? बाइडेन को लिख डाला लंबा चौड़ा पत्र

Updated 07:04 IST, October 19th 2024