अपडेटेड 6 November 2021 at 15:20 IST

पाकिस्तान: स्कूल में पुरुषों और महिलाओं के लिए बाथरूम में मिले छुपे कैमरे, जांच के बाद लाइसेंस रद्द

पाकिस्तान में एक स्कूल में पुरुषों और महिलाओं के बाथरूम में कथित तौर पर कैमरे लगाए गए। जिसकी वजह से स्कूल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

| Image: self

पाकिस्तान (Pakistan School) में एक स्कूल की बड़ी ही विचित्र घटना सामने आई है। जिसमें एक स्कूल में पुरुषों और महिलाओं के बाथरूम में कथित तौर पर छुपे हुए कैमरे लगाए गए। जिसकी वजह से स्कूल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान की अंग्रेजी डेली रिपोर्ट के अनुसार, सफूरा गोथ के कराची के स्कीम-33 में स्थित द हैरक्स स्कूल के बाथरूम में कथित तौर पर कैमरा पाया गया था। मामला तब सुर्खियों में आया जब एक महिला शिक्षिका ने तीन नवंबर को प्रांतीय शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई। डॉन के मुताबिक शिक्षक ने स्कूल के बाथरूम में छिपे हुए कैमरे देखे थे और प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। 

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में बढ़ती ईंधन की कीमतों से हाहाकार, इमरान खान बोले- कर्ज के लिए दाम बढ़ाने की होगी जरूरत

बता दें कि महिला शिक्षिका की शिकायत की जांच के बाद शिक्षा विभाग के निजी संस्थानों के निरीक्षण और रजिस्ट्रेशन निदेशालय को वॉशरूम में कई कैमरे मिले। इसके बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल विभाग को एक कारण बताओ नोटिस भेजा, जिसमें उसके प्रिंसिपल और वरिष्ठ अधिकारी को 4 नवंबर को विभाग के सामने पेश होने को कहा। सिंध शिक्षा विभाग की प्रारंभिक जांच के अनुसार उन्हें लड़कियों और लड़कों के बाथरूम के साथ स्थित वॉशबेसिन के छेद के साथ एक चादर के पीछे एक छिपा हुआ सीसीटीवी कैमरा मिला। 

ये भी पढ़ें : इमरान खान ने भारत को लेकर फिर बोला झूठ, पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर पाकिस्‍तानियों को ठगा

Advertisement

हालांकि, संघीय जांच एजेंसी (FIA ) सिंध साइबर क्राइम जोन के प्रमुख इमरान रियाज ने जियो न्यूज को बताया कि उन्हें स्कूल के वॉशरूम में लगे हिडन कैमरों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो के इस्तेमाल के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। समाचार चैनल से बात करते हुए रियाज ने कहा कि साइबर क्राइम सर्कल के डायरेक्टर इस मामले को लेकर शिक्षा संस्थान के संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि एफआईए की एक टीम को निरीक्षण के लिए स्कूल भेजा जाएगा। इस बीच, स्कूल प्रबंधन ने अपनी सफाई में कहा कि पुरुष और महिला छात्रों और कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए गए थे। 

ये भी पढ़ें : 'मुंबई के केले' के साइज पर पाकिस्तानी न्यूज एंकर ने छेड़ी डिबेट, Video देख हरभजन सिंह ने किया कमेंट

Advertisement

Published By : Nisha Bharti

पब्लिश्ड 6 November 2021 at 15:14 IST