अपडेटेड 10 October 2025 at 07:20 IST

ख्वाजा आसिफ की चेतावनी, फिर देर रात पाकिस्तान ने काबुल पर कर दी एयरस्ट्राइक, तालिबानी विदेश मंत्री के भारत दौरे से बौखलाया PAK?

Pakistan Airstrikes in Kabul: अफगानिस्तान के काबुल में हुए जोरदार धमाकों की खबर है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी एयर फोर्स ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। ये हमला ऐसे समय में हुआ है, जब तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर आए हुए हैं।

pakistan airstrikes in kabul, afghanistan
pakistan airstrikes in kabul, afghanistan | Image: X

Pakistan airstrike on Kabul: गुरुवार (9 अक्टूबर) रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जोरदार विस्फोट की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल के अब्दुल हक स्क्वायर के पास धमाकों की आवाज सुनाई दिए हैं। इसी दौरान आसमान में फाइटर जेट्स भी दिखे। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी एयर फोर्स ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की।

TTP के ठिकानों को निशाना बनाने का दावा 

पाकिस्तानी चैनलों की ओर से दावा किया जा रहा है कि ये हमले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकाने पर किए गए। एक ओर तो एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान TTP प्रमुख मुफ्ती नूर वली महसूद को मारने का दावा कर रहा है। दूसरी ओर खुब महसूद ने बयान जारी कर कहा है कि वह सुरक्षित हैं।

 नुकसान की कोई खबर नहीं- तालिबान

जानकारी के अनुसार काबुल के विभिन्न हिस्सों में निवासियों ने गुरुवार देर रात जोरदार धमाकों की सूचना दी। विमानों की गड़गड़ाहट के साथ हुए इन विस्फोटों से वहां दहशत का मौहाल बन गाय। ।शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, ये विस्फोट काबुल के पूर्वी हिस्से में स्थित डिस्ट्रिक्ट 8 से शुरू हुए, जहां कई प्रमुख सरकारी कार्यालय और आवासीय क्षेत्र स्थित हैं।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया, "काबुल शहर में एक विस्फोट की आवाज सुनी गई। हालांकि, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है... सब ठीक है। घटना की जांच चल रही है, अभी तक किसी भी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।

Advertisement

इस बीच इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दी गई हैं। अधिकारियों ने इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है।

ख्वाजा आसिफ की चेतावनी

अफगानिस्तान पर कथित एयरस्ट्राइक से पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी थी। बता आसिफ ने कहा था कि अगर अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान विरोधी आतंकी गतिविधियों के लिए होता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को अपने देश में सुरक्षित पनाहगाह दे रहा है। अब बहुत हो गया है। उनकी इस चेतावनी के बाद ही पाकिस्तान ने कथित तौर पर अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर दी।

Advertisement

हफ्तेभर के भारत दौरे पर तालिबान के विदेश मंत्री 

गौरतलब है कि ये हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी एक हफ्ते के भारत दौरे पर हैं। मुत्ताकी 9 से 16 अक्टूबर तक की अपनी यात्रा के लिए बीते दिन ही दिल्ली पहुंचे हैं। वो आज (10 अक्टूबर) विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करने वाले हैं। यह 2021 में सत्ता संभालने के बाद से तालिबान शासन के साथ भारत की पहली औपचारिक मुलाकात है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने किया फोन तो नेतन्याहू ने बीच में ही रोक दी कैबिनेट मीटिंग, सोच में पड़ गए वहां मौजूद सभी नेता; जानिए फिर क्या हुआ

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 07:20 IST