अपडेटेड 26 February 2024 at 14:21 IST

न्यूजीलैंड: कार रेस के दौरान हादसे में 15 साल के चालक और सह-चालक की मौत

न्यूजीलैंड के उत्तर में पपरोआ में रविवार को एक कार रेस प्रतियोगिता के दौरान हुए हादसे में 15 वर्षीय चालक और सह-चालक की मौत हो गई।

Lorry Crushes Car-Cleaner To Death In Telangana
न्यूजीलैंड में कार रेस के दौरान एक्सीडेंट | Image: X

न्यूजीलैंड के उत्तर में पपरोआ में 25 फरवरी, रविवार को एक कार रेस प्रतियोगिता के दौरान एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में 15 साल की उम्र के एक चालक और सह-चालक की मौत हो गई।

घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान चालक की कार सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरी थी। नदी में गिरने की वजह से कार चला रहे 15 साल के ब्रुकलिन होरन (कार चालक) और 35 साल के टायसन जेमेट (सह-चालक) की मौत हो गई।

Advertisement

वैसे तो न्यूज़ीलैंड के रहने वाले नागरिक 16 साल की आयु तक ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त नहीं कर सकते है। हालांकि, कुछ मामलों में वे कुछ शर्तों के तहत बंद सड़कों पर मोटर रेस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 26 February 2024 at 14:21 IST