अपडेटेड 9 December 2025 at 23:19 IST

New York Fire News: न्यूयॉर्क में धू-धू कर जली बहुमंजिला इमारत, मैनहट्टन में छाया काले धुएं का गुबार, दिल दहला देगा Video

New York Fire News : आग की सूचना मिलते ही इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ियां और कर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान देखा गया कि आग लगी इमारत से मलबा फुटपाथ पर गिर रहा था। बचावकर्मी आग पर काबू पाने के लिए अपनी कोशिश करते हुए दिखे।

New York Fire News: अमेरिका के खूबसूरत शहरों में से एक न्यूयॉर्क से एक दिल को दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एक इमारत में लगी आग का है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क में मैनहट्टन के अपर वेस्ट साइड में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक 6 मंजिला इमारत में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटे दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। वहीं, इस आग से मैनहट्टन शहर के आसमान में काले धुएं के गुबार भी दिखे।

सूचना मिलते ही पहुंची इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ियां

मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण आग न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन के अपर वेस्ट साइड स्थित एक छह मंजिला अपार्टमेंट इमारत में लगी थी। आग की इस घटना के सामने आए वीडियो फुटेज में शहर के अपर वेस्ट साइड स्थित इमारत की छत से आग की लपटें और काला धुएं को दूर से ही साफ देखा जा सकता है।

सूचना मिलने पर इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ियां और कर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान देखा गया कि आग लगी इमारत से मलबा फुटपाथ पर गिर रहा था। हालांकि, किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

Advertisement

इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी आग- अधिकारी

मिली जानकारी के अनुसार, आग की इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि पहली कॉल सुबह 8.20 बजे आई। शुरुआत में इस आग को तीन अलार्म वाली आग घोषित किया गया था, लेकिन बाद में इसे चार अलार्म वाली आग घोषित कर दिया गया, जो एक बड़ी और तीव्र आग थी जिसके लिए कई स्टेशनों की मदद की जरूरत थी। अधिकारियों ने आगे बताया कि यह आग 201 वेस्ट 107वीं स्ट्रीट की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगी और फिर तेजी से फैल गई।

ये भी पढ़ें- भगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका खारिज, भारत लाने का रास्ता साफ

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 23:19 IST