अपडेटेड 9 October 2025 at 23:33 IST

PM मोदी ने किया फोन तो नेतन्याहू ने बीच में ही रोक दी कैबिनेट मीटिंग, सोच में पड़ गए वहां मौजूद सभी नेता; जानिए फिर क्या हुआ

पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बारे में भी जानकारी दी थी। उन्होंने गाजा पीस प्लान के लिए ट्रंप को शुभकामनाएं दी थी।

PM Modi-Netanyahu
पीएम मोदी-नेतन्याहू | Image: X

गाजा को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के बड़े ऐलान के बाद यरूशलम में एक गजब नजारा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कैबिनेट मीटिंग में गंभीर विषय पर चर्चा कर रहे थे और तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर दिया।

इजरायली मीडिया के अनुसार, पीएम मोदी का कॉल रिसीव करने के लिए नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग बीच में ही रोक दी और उनसे बात करने लगे। यह नजारा देखकर वहां बैठे नेताओं को भी आश्चर्य हुआ और सभी सोच में पड़ गए।

आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बारे में भी जानकारी दी थी। उन्होंने गाजा पीस प्लान के लिए ट्रंप को शुभकामनाएं दी थी।

नेतन्याहू से पीएम मोदी ने क्या बात की?

इजरायली मीडिया के अनुसार, बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी बंधकों की रिहाई के लिए हुए समझौते पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू को बधाई दी। मोदी ने नेतन्याहू को हमेशा से एक करीबी दोस्त बताया और कहा कि उनकी दोस्ती हमेशा मजबूत रहेगी। बयान के अंत में कहा गया है कि नेतन्याहू ने अपने भारतीय समकक्ष को इजरायल के प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और दोनों ने निकट सहयोग जारी रखने पर सहमति जताई।

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर बधाई देने के लिए अपने मित्र प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन किया। हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। इस बात पर जोर दिया कि दुनिया में कहीं भी किसी भी रूप या स्वरूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है।"

ट्रंप ने किया गाजा में युद्ध रोकने का ऐलान

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कैबिनेट मीटिंग में गाजा में युद्ध रोकने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पिछली रात हम मिडिल ईस्ट में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने में सफल रहे, जिसके बारे में लोगों का कहना था कि यह कभी नहीं हो पाएगा। हमने गाजा में युद्ध समाप्त कर दिया, और वास्तव में, कहीं अधिक बड़े पैमाने पर, शांति स्थापित की।

Advertisement

आपको बता दें कि समझौते के अनुसार, हमास इस सप्ताह के अंत में सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा कर देगा, जबकि इजरायली सेना गाजा के अधिकांश हिस्से से वापसी शुरू कर देगी। ट्रंप ने बुधवार को इस समझौते की घोषणा करते हुए कहा कि यह उनकी शांति योजना का पहला चरण है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "इसका मतलब है कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा, और इजरायल अपने सैनिकों को एक सहमत रेखा पर वापस बुला लेगा, जो एक मजबूत, स्थायी और शाश्वत शांति की दिशा में पहला कदम होगा।"

ये भी पढ़ेंः USA ने भारत को दिया एक और झटका, अब इन 3 भारतीय कंपनियों को किया बैन

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 October 2025 at 23:33 IST