अपडेटेड 9 September 2025 at 12:51 IST
Nepal: नहीं थम रहा Gen-Z का आंदोलन, फूंके जा रहे मंत्रियों के घर और सरकारी भवन... अलग-अलग जगहों पर आगजनी और हंगामा; Video
नेपाल में Gen-Z का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। जगह-जगह मंत्रियों के घर और सरकारी भवन आग के हवाले किए जा रहे हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
नेपाल में Gen-Z का आंदलोन लगातार जारी है। नेपाल में अलग-अलग जगहों से आगजनी, तोड़फोड़ और प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर लगे बैन को हटाने की मांग को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब हिंसा का रूप ले चुका है। प्रदर्शनकारी मंत्रियों और सरकारी भवनों को आग के हवाले कर रहे हैं।
इन सबके बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के आदेश के बावजूद कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। नेपाल में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। केपी ओली सरकार के 9 मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। पीएम ओली के घर के बाहर सुरक्षाबलों की फायरिंग में 10 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। वहीं काठमांडू में प्रदर्शनकारियों पर फिर से फायरिंग की गई। इस फायरिंग में 2 प्रदर्शनकारी को गोली लग गई है।
शाम 6 बजे होगी सर्वदलीय बैठक
नेपाल में जारी इस हिंसक हंगामे के बीच शाम 6 बजे के करीब सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक के बाद उम्मीद की जा रही है कि नेपाल के पीएम केपी ओली इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम प्रचंड कमल दहल के आवास पर भी हमला बोला है।
अलग-अलग जगहों पर कर्फ्यू के बीच आगजनी
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार सुबह ललितपुर के सुनाकोठी स्थित संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के निजी आवास में आग लगा दी। इससे पहले मंत्री के घर पर पथराव किया और देखते ही देखते स्थिति आगजनी में बदल गई। सूत्रों के अनुसार, बुधनीलकांठा स्थित नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के आवास, नायकप स्थित रमेश लेखक के आवास, भैंसेपति स्थित वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल और राज्यपाल विश्व पौडेल के आवास और खुमालतार स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के आवास के बाहर नए सिरे से विरोध प्रदर्शन हुए हैं। सरकार ने राष्ट्रीय नेताओं के आवासों पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 12:51 IST