अपडेटेड 23 December 2025 at 07:30 IST

हिंसा, हत्या और हाहाकार के बीच बांग्लादेश में फरवरी 2026 में ही होंगे आम चुनाव? मोहम्मद यूनुस ने बता दिया इरादा, जानिए क्या बोले

Bangladesh news: बांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद बवाल मचा है। इकलाब मंच ने चेतावनी दी है कि हादी को न्याय नहीं मिला तो मौजूदा अंतरिम सरकार को हटाने के लिए बड़ा आंदोलन शुरू होगा। इस बीच मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में होने वाले आम चुनाव को लेकर भी अपने इरादे साफ कर दिए।

Muhammad Yunus
मोहम्मद यूनुस | Image: AP

Bangladesh news: बांग्लादेश में मचे हंगामे के बीच आम चुनाव अपनी तय तारीख पर ही होंगे। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने साफ कर दिया है कि  चुनाव तय समय पर ही कराए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में 12 फरवरी को आम चुनाव होंगे और इसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है।

बांग्लादेश में इकबाल मंच के उस्मान हादी की हत्या के बाद बवाल मचा है। उस्मान को बीते दिनों गोली मारी गई थी, जिसके बाद सिंगापुर में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई।

‘देश को बेसब्री से वोट का अधिकार…’

इन बीच अब सबकी नजरें बांग्लादेश में होने वाले चुनावों पर है। इस बीच अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने 12 फरवरी को आम चुनाव कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, "देश बेसब्री से अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करने का इंतजार कर रहा है, जिसे'' तानाशाह सरकार ने छीन लिया था।"

प्रोफेसर यूनुस ने ये बातें दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिकी विशेष दूत सर्जियो गोर के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कहीं। बातचीत करीब आधे घंटे तक चली, जिसमें बांग्लादेश और अमेरिका के बीच व्यापार और टैरिफ बातचीत, आने वाले आम चुनाव, देश में लोकतांत्रिक बदलाव और उस्मान हादी की हत्या पर चर्चा हुई।

Advertisement

अमेरिका ने घटाया टैरिफ

इस बातचीत के दौरान सर्जियो गोर ने हाल ही में टैरिफ बातचीत के दौरान अपने नेतृत्व के लिए मोहम्मद यूनुस को बधाई दी। बताया जा रहा है कि इन प्रयासों से बांग्लादेशी सामानों पर अमेरिका का पारस्परिक शुल्क घटकर 20 प्रतिशत हो गया है।

फोन पर इस बातचीत के दौरान मुख्य सलाहकार ने कहा कि हटाई गई तानाशाह सरकार के समर्थक कथित तौर पर चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए लाखों डॉलर खर्च कर रहे थे। उनका भगोड़ा नेता हिंसा भड़का रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरिम सरकार किसी भी चुनौती से निपटने के लिए "पूरी तरह से तैयार" है। प्रोफेसर यूनुस ने कहा, "चुनाव से पहले हमारे पास लगभग 50 दिन हैं। हम स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना चाहते हैं। हम इसे यादगार बनाना चाहते हैं।"

Advertisement

अब यूनुस सरकार गिराने की तैयारी?

आम चुनाव से पहले बांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या को लेकर बवाल मचा है। हादी के दोषियों को जल्द सजा देने की मांग तेज हो रही है। इकबाल मंच ने कहा है कि 13वें आम चुनाव और संभावित जनमत संग्रह से पहले हत्यारों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। हत्या की जांच के लिए एक फास्ट-ट्रैक न्यायिक ट्रिब्यूनल बनाने की मांग भी मांग की गई, जिसमें FBI और स्कॉटलैंड यार्ड जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों भी शामिल हो। साथ में सिविल और सैन्य खुफिया तंत्र में छिपे कथित दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई गई है।

इतना ही नहीं इकलाब मंच ने न्याय नहीं मिलने पर मौजूदा अंतरिम सरकार को हटाने के लिए बड़ा आंदोलन शुरू करने की भी चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें: Bangladesh: उस्माद हादी के बाद एक और नेता की गोली मारकर हत्या, एक के बाद एक हत्या की साजिश रच बांग्लादेश को सुलगाने वाला कौन?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 07:30 IST