Advertisement

Updated March 28th, 2024 at 10:01 IST

मलेशिया के पीएम से मिले MEA एस जयशंकर, भारत के साथ दोस्ती मजबूत करने पर हुई चर्चा

भारत के विदेश मंत्री ने मलेशिया में पीएम अनवर इब्राहिम से मुलाकात की। मलेशिया के साथ द्विपक्षीय बैठक में संबंध मजबूत करने पर बातचीत हुई।

Reported by: Kanak Kumari
S Jaishankar in Malaysia
मलेशिया में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर | Image:Republic
Advertisement

भारत के विदेश मंत्री ने मलेशिया में पीएम अनवर इब्राहिम से मुलाकात की। मलेशिया के साथ द्विपक्षीय बैठक में संबंध मजबूत करने पर बातचीत हुई। बता दें, इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर सिंगापुर और फिलिपिन के दौरे पर थे। 

मलेशिया के कुआलालंपुर में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए, MEA जयशंकर ने कहा, "हमने एक-दूसरे तक बेहतर बाजार पहुंच, निवेश के पैमाने को बढ़ाने, हमारे बीच हवाई संपर्क कैसे बढ़ाया जाए, गतिशीलता व्यवस्था में सुधार कैसे किया जाए, इस बारे में बात की और हम इस तथ्य की सराहना करते हैं। आज मलेशिया में कई और क्षेत्र भारत के कौशल और प्रतिभाओं के लिए खुले हैं। हमने चर्चा की है कि पर्यटन को कैसे बढ़ाया जाए और फिर हम भारतीय पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए इस दिशा में उठाए गए कदमों की बहुत सराहना करते हैं।''

Advertisement

मलेशिया के PMO ने जारी किया बयान

दोनों देशों के बीच हुई इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम अनवर और भारत के विदेशमंत्री जयशंकर ने व्यापार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा, कृषि, पर्यटन, रक्षा और डिजिटल जैसे क्षेत्रों के साथ ही म्यांमा सहित विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर सहयोग के संबंध में चर्चा की। बयान के मुताबिक पीएम अनवर ने मलेशिया में IIT का परिसर स्थापित करने की प्रक्रिया सुगम बनाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।

Advertisement

जल्द ही भारत दौरे पर आ सकते हैं पीएम अनवर

प्रधानमंत्री अनवर ने मलेशिया की तब सहायता करने के लिए अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की जब देश चावल की कमी से जूझ रहा था। उन्होंने भारत से कृषि उपज के आयात पर और सहूलियत की उम्मीद की। पीएम अनवर ने कहा, “दोनों मित्र देशों के लोगों के लाभ के लिए मलेशिया-भारत संबंध बढ़ते और फलते-फूलते रहें।” बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री जल्द ही भारत की यात्रा करने के इच्छुक हैं।
 

Advertisement

विदेश मंत्री जयशंकर तीन देशों की आधिकारिक यात्रा के तहत सिंगापुर, फिलीपीन के बाद मलेशिया की यात्रा के तहत कुआलालंपुर पहुंचे। उन्होंने मलेशिया को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात करना सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।’’ मलेशिया के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि पारंपरिक और नव-युग दोनों क्षेत्रों में मजबूत भारत-मलेशिया संबंधों को लेकर उनका दृष्टिकोण, हमें रिश्तों के लिए अधिक महत्वाकांक्षी एजेंडा तैयार करने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: 10 बमों के साथ मिशन पर निकला माफिया अतीक का गुर्गा गिरफ्तार, शाइस्ता परवीन को लेकर मिले अहम सुराग
 

Advertisement

 

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 08:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo