अपडेटेड 24 March 2024 at 13:06 IST
Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में सुबह-सुबह कांपी धरती, 6.9 तीव्रता का आया भूकंप
इस भूकंप में अबतक किसी के मारे जाने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

Papua New Guinea Earthquake: भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई। भूकंप उत्तरी पापुआ न्यू गिनी में रविवार की सुबह महसूस हुए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इस भूकंप की गहराई 35 किमी और एपिसेंटर अंबुती क्षेत्र से 32 किमी दूर था। इस भूकंप में अबतक किसी के मारे जाने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
(यूएसजीएस) ने बताया कि रविवार (स्थानीय समय) के शुरुआती घंटों में उत्तरी पापुआ न्यू गिनी के एक दूरदराज के हिस्से में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 35 किमी मापी गई और भूकंप का केंद्र अंबुंती की छोटी सी बस्ती से 32 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में था।
अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आम हैं, क्योंकि तीव्र टेक्टोनिक गतिविधि का एक Arc दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन में फैला हुआ है और इसलिए कहा जाता है कि ये भूकंपीय "रिंग ऑफ फायर" के शीर्ष पर स्थित है।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 24 March 2024 at 07:10 IST