अपडेटेड 14 December 2025 at 16:23 IST
Australia: यहूदियों का त्योहार और 2000 से अधिक लोगों की भीड़... सिडनी के बॉन्डी बीच पर फायरिंग में 10 की मौत, ऐसे दिया हमले को अंजाम
Bondi Beach Shooting: बॉन्डी बीच पर यहूदी त्योहार मना रहे थे। इसी दौरान वहां दो हमलावर आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक हमलावर भी शामिल है। वहीं, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Australia, Bondi Beach Shooting news: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में त्योहार का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब बोंडी बीच पर दो हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दर्दनाक घटना में खबर लिखे जाने तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक हमलावर भी शामिल बताया जा रहा है। वहीं, कई लोग घायल भी हुए। दूसरे संदिग्ध की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
गोलीबारी उस समय लोग यहूदियों के त्योहार हनुक्का का जश्न मना रहे थे। इस वजह से बीच पर काफी भीड़ मौजूद थी। जानकारी के अनुसार जब बॉन्डी बीच पर हमला हुआ, उस वक्त वहां 2 हजार के करीब लोग मौजूद थे। अचानक गोलियां चलने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चारों ओर चीख पुकार मचने लगी।
हमले का सामने आया VIDEO
सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें काले कपड़े पहने दो लोगों को फायरिंग करते देखा जा सकता है। इनके हाथों में राइफल भी नजर आ रही है।
एक हमलावर मारा गया, दूसरे की हालत गंभीर
सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुई घटना पर ऑस्ट्रेलिया पुलिस का बयान सामने आया है। बयान में बताया गया कि बॉन्डी बीच पर दो लोगों ने गोलीबारी की। इस घटना में दस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें एक व्यक्ति भी शामिल है जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह हमलावरों में से एक था। दूसरे संदिग्ध हमलावर की हालत गंभीर है। इस समय 11 और लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से दो पुलिस अधिकारी हैं। बोंडी बीच पर पुलिस का ऑपरेशन जारी है।
Advertisement
पुलिस ने इलाके से दूर रहने की दी सलाह
पुलिस ने लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी है। घटना स्थानीय समय के अनुसार रविवार, 14 दिसंबर शाम लगभग 6.45 बजे हुई। फिलहाल आसपास मिले कई संदिग्ध सामानों की जांच विशेषज्ञ अधिकारी कर रहे हैं और एक एक्सक्लूजन जोन बनाया गया है। एक बड़ा क्राइम सीन बनाया गया है और जांच चल रही है। सिडनी में इस घटना से जुड़ी किसी अन्य घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है।
PM के प्रवक्ता ने जारी किया बयान
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के कार्यालय ने भी घटना को लेकर बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि सरकार बोंडी बीच में सक्रिय सुरक्षा स्थिति से अवगत है और न्यू साउथ वेल्स पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। अभी पुलिस का ऑपरेशन जारी है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि फायरिंग के पीछे क्या मकसद था।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 16:10 IST