अपडेटेड 29 December 2025 at 08:08 IST

Mexico में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन, कम से कम 13 लोगों की मौत; करीब 100 लोग हुए घायल

Train Derail in Mexico: मेक्सिको में एक ट्रेन के पटरी से उतरने से बड़ा रेल हादसा हो गया। हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 98 लोग घायल हुए हैं।

Mexico train derailment
Mexico train derailment | Image: X

Mexico Train Accident: मेक्सिको में एक ट्रेन के पटरी से उतरने से बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। दक्षिणी राज्य ओक्सा में रविवार, 28 दिसंबर को एक इंटरओशनिक ट्रेन के पटरी से से उतर गई, जिसमें 250 से ज्यादा लोग सवार थे।

हादसे को लेकर मिली जानकारी के निजांडा शहर के पास ये हादसा हुआ। निजांडा के करीब एक मोड़ पर ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ट्रेन में सवार थे 250 लोग 

मेक्सिको रेलवे लाइन का संचालन करने वाली मेक्सिकन नौसेना ने एक बयान में हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है। बयान में बताया गया, "इस दुर्घटना में 139 लोग खतरे से बाहर हैं, 98 घायल हुए हैं और दुर्भाग्य से, 13 लोगों की जान चली गई।” जिस वक्त से हादसा हुआ ट्रेन में नौ चालक दल के सदस्यों (क्रू मेंबर) और 241 यात्रियों सहित कुल 250 लोग सवार थे।

राष्ट्रपति ने दिए ये निर्देश

मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों में से पांच की हालत गंभीर है। उन्होंने नौसेना के सचिव और अन्य सीनियर अधिकारियों को क्षेत्र की यात्रा करने और प्रभावित लोगों के परिवारों की सहायता करने का निर्देश दिया है। वहीं, देश के अटॉर्नी जनरल के ऑफिस ने दुर्घटना के पीछे का कारण पता लगाने के लिए एक जांच भी शुरू करने की बात कही।

Advertisement

जान लें कि दक्षिण-पूर्व मेक्सिको को विकसित करने के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने 2023 में इंटरओशनिक ट्रेन का उद्घाटन किया था। यह एक बड़े इंटरओशनिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। ट्रेन मेक्सिको की खाड़ी और प्रशांत महासागर के बीच चलती है। ये यात्रियों और माल दोनों को लेकर जाती है।

इससे पहले 20 दिसंबर को भी उसी रास्ते पर एक ट्रेन पटरी पार करने की कोशिश कर रहे मालवाहक ट्रक से टक्कर हो गई थी। हालांकि घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: Trump ने पहले पुतिन को लगाया फोन, फिर जेलेंस्की संग 3 घंटे की बैठक, फ्लोरिडा की मीटिंग में युद्ध या समझौता, क्या हुआ तय?
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 08:08 IST