अपडेटेड 10 January 2024 at 09:00 IST
प्लीज अपने लोगों को भेजो... मालदीव का भारत से हुक्का-पानी हुआ बंद, चीन की शरण में पहुंचे मुइज्जू
Maldives Row: भारत की जनता ने जब मालदीव को आइना दिखा दिया तो अब राष्ट्रपति मुइज्जू ने चीन से अपने लोगों को यहां भेजने की अपील की है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Maldives Row: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के लक्षद्वीप (Indian Iceland Lakshadweep) विजिट के बाद मोहम्मद मुइज्जू सरकार के मंत्रियों की अपमानजनक का मालदीव (Maldives India Controversy) को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। भारत के लोगों ने मालदीव को बायकॉट करने का फैसला सुना दिया। मालदीव को अच्छे से पता है कि अगर भारत के लोग यहां घूमने नहीं आए तो इससे उनकी अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा। हालांकि, अब जब भारत को मालदीव को आइना दिखा ही दिया है तो मोहम्मद मुइज्जू चीन के शरण में जा पहुंचे।
खबर में आगे पढ़ें:
- 5 दिनों की राजकीय यात्रा पर चीन पहुंचे मुइज्जू
- मालदीव ने चीन से मांगी मदद
- चीनी लोगों को मालदीव भेजने के लिए कहा
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पांच दिनों की राजकीय यात्रा के लिए चीन पहुंचे हुए हैं। 8 जनवरी 2024 से राष्ट्रपति मोइज्जू की यात्रा शुरू हुई है। इस बीच मालदीव के मंत्रियों ने जिस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उसकी खूब चर्चा हो रही है। इस विवाद के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने चीन से अपील की वह अपने देश से ज्यादा से ज्यादा पर्यटक भेजने का प्रयास तेज करे।
राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा, ''कोविड से पहले चीन हमारा नंबर एक बाजार था और मेरा अनुरोध है कि चीन यह स्थान फिर से प्राप्त करने के लिए प्रयास तेज करें।''
Advertisement
मालदीव के इन मंत्रियों ने की थी टिप्पणी
तीन मंत्रियों मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद ने पीएम मोदी को लेकर अपनी भाषा की मर्यादा को पार करते हुए आरोप लगाया कि भारत सरकार मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के तौर पर लक्षद्वीप को दिखा रही है। हालांकि, मुइज्जू सरकार ने पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक पोस्ट करने पर अपने तीन उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री (MATI) ने इसकी कड़ी निंदा भी की।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी आज वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का करेंगे उद्घाटन, अयोध्या में BJP की बड़ी बैठक
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 10 January 2024 at 09:00 IST