अपडेटेड 20 July 2024 at 21:09 IST

मलेशिया को मिला 17वां सम्राट, तोपों की सलामी के साथ सुल्तान इब्राहिम की हुई ताजपोशी

मलेशिया के नये अरबपति सम्राट सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर की शनिवार को परंपरा के अनुरूप तोपों की सलामी समेत पूरे धूमधाम के साथ ताजपोशी की गई।

Sultan Ibrahim Iskandar's Coronation in Malaysia: What to Know
सुल्तान इब्राहिम की हुई ताजपोशी | Image: AP

Malaysia Emperor: मलेशिया के नये अरबपति सम्राट सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर की शनिवार को परंपरा के अनुरूप तोपों की सलामी समेत पूरे धूमधाम के साथ ताजपोशी की गई। उन्होंने पांच साल के कार्यकाल के दौरान निष्पक्ष रूप से शासन करने का संकल्प लिया। वह एक अद्वितीय ‘परिवर्तनशील राजशाही’ प्रणाली के तहत काम करेंगे।

सुल्तान इब्राहिम (65) ने 31 जनवरी को शपथ ली थी। यहां के ‘नेशनल पैलेस’ में आयोजित एक भव्य समारोह में 20 जुलाई को सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर का औपचारिक रूप से मलेशिया के 17वें सम्राट के रूप में राज्याभिषेक किया गया। नौ जातीय मलय राज्य के शासक देश की ‘परिवर्तनशील राजशाही’ के तहत पांच साल के लिए मलेशिया के सम्राट बनते हैं, जिसकी शुरुआत 1957 में मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद हुई थी।

मलेशिया में 13 राज्य हैं लेकिन केवल नौ में शाही परिवार हैं, कुछ राज्यों की जड़ें सदियों पुराने मलय साम्राज्य से जुड़ी हैं जो अंग्रेजों द्वारा एक साथ लाए जाने तक स्वतंत्र राज्य थे। काले और सुनहरे रंग की पारंपरिक औपचारिक पोशाक और टोपी पहने सुल्तान इब्राहिम और रानी रजा जरीथ सोफिया को सिंहासन पर आसीन होने से पहले सैन्य सलामी दी गई।

अन्य शाही परिवारों के प्रमुख, ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया और बहरीन के सुल्तान हमद ईसा अल खलीफा सिंहासन के बगल में एक मंच पर बैठे थे। ताजपोशी की रस्म की शुरुआत में सुल्तान को कुरान की एक प्रति भेंट की गई जिसको उन्होंने चूम लिया। नये सम्राट को शक्ति का प्रतीक एक ‘सोने का खंजर’ प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने अपनी सरकार की निष्ठा का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि शाही संस्था राष्ट्र की ताकत का एक स्तंभ है।

Advertisement

इसके बाद उन्होंने सुल्तान इब्राहिम को मलेशिया का नया सम्राट घोषित किया। सुल्तान इब्राहिम ने अपने राज्याभिषेक भाषण में कहा, ‘‘ईश्वर की इच्छा से, मैं अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से पालन करूंगा और निष्पक्ष शासन करूंगा।’’ उन्होंने अनवर की सरकार से लोगों की आजीविका में सुधार और देश के विकास को बढ़ावा देने के प्रयास तेज करने का भी आग्रह किया। सुल्तान के शपथ लेने के बाद हॉल में मौजूद मेहमानों ने तीन बार ‘सम्राट अमर रहें’ के नारे लगाए।

सिंगापुर की सीमा से लगे दक्षिणी जोहोर राज्य के सुल्तान इब्राहिम देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं, जिनका व्यापार टेलीकॉम से लेकर रियल एस्टेट तक फैला हुआ है। नये सम्राट शानदार कारों और मोटरबाइक के अपने संग्रह के लिए जाने जाते हैं और उनके पास खुद की एक छोटी सी निजी सेना (आधुनिक मलेशिया में शामिल होने पर उनके राज्य को यह रियायत दी गई थी) है। सुल्तान मलेशियाई राजनीति के बारे में मुखर रहे हैं और उन्होंने भ्रष्टाचार और नस्ली भेदभाव के बारे में भी बात की है।

Advertisement

मलेशिया में सम्राट की केवल रस्मी भूमिका है, जबकि प्रशासनिक शक्तियां प्रधानमंत्री और संसद में निहित हैं। सम्राट सरकार और सशस्त्र बलों के नाममात्र के प्रमुख होते हैं और उन्हें इस्लाम और मलय परंपराओं का संरक्षक माना जाता है। सभी कानूनों, कैबिनेट नियुक्तियों और आम चुनाव के लिए संसद सत्र को भंग करने के लिए उनकी औपचारिक मंजूरी की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें… सदन में इन शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें माननीय, याद दिलाए गए नियम

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 20 July 2024 at 21:09 IST