अपडेटेड 9 December 2025 at 23:39 IST
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी की भयंकर बेइज्जती, लंदन पुलिस ने गेट पर रोककर हर एंगल से ली कार की तलाशी- VIDEO
Mohsin Naqvi car searched in London: पाकिस्तान की एक बार फिर विदेशी धरती पर बेइज्जती हुई। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी की कार की लंदन में तलाशी ली गई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस एक-एक एंगल से कार को चेक करती दिख रही है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Pakistan Home Minister Mohsin Naqvi: आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान की एक बार फिर इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है। लंदन में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी की कार की तलाशी ली गई। ब्रिटिश पुलिस ने नकवी की गाड़ी को रोक कर तलाशी ली, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
मालूम है कि ये वही मोहसिन नकवी हैं, जिन्होंने एशिया कप में टीम इंडिया की जीती हुई ट्रॉफी को अपने पास रखा हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। इस साल एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। नकवी ने अभी तक ट्रॉफी भारत को नहीं सौंपी है।
एक-एक एंगल से कार की तलाशी लेती दिखी पुलिस
अब पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी लंदन में यूं हुई बेइजज्ती को लेकर सुर्खियों में आए हैं। बताया जा रहा है कि नकवी की गाड़ी की तलाशी उस समय हुई जब वो अधिकारियों से मिलने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय पहुंचे थे। वीडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ये कोई रूटीन चेकिंग नहीं थी। कार की तलाशी ऐसे ली गई है जैसे उसमें बम या फिर कोई विस्फोटक होने का शक हो। पुलिस ने हर एंगल से नकवी की कार को तलाशा।
दरअसल, नकवी शहजाद अकबर और आदिल राजा के प्रत्यर्पण पर बातचीत के लिए ब्रिटेन गए थे। लंदन पुलिस की ओर से उनकी कार की चेकिंग किए जाने पर अबतक कोई बयान नहीं दिया है।
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
एक्स पर अफगानिस्तान के एक यूजर ने नकवी की कार का तलाशी का वीडियो शेयर किया। साथ ही कहा, "पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी की कार की UK विदेश ऑफिस में घुसते समय विस्फोटकों के लिए जांच की जा रही है। वह इमरान खान के एक पूर्व सलाहकार के प्रत्यर्पण का अनुरोध करने वहां गए थे। इन लोगों की कोई वैल्यू नहीं है, कोई इज्जत नहीं है, मुनीर ही एकमात्र मास्टर है!"
लोगों ने जमकर लिए पाकिस्तान के मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने पाकिस्तान के खूब मजे लिए। एक यूजर ने कहा, "क्या उन्हें कोई ट्रॉफी मिली? वो चोर है।" दूसरे कहा, "शर्मनाक? नहीं। इसकी उम्मीद थी। असली झटका तब लगता अगर उन्होंने उन पर भरोसा किया होता।" अन्य यूजर ने कहा, "कोई भी पाकिस्तानियों पर भरोसा नहीं करता। यहां तक कि पाकिस्तानी गृह मंत्री भी संदिग्ध लगते हैं।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 23:39 IST