अपडेटेड 27 January 2023 at 17:08 IST

Advance Technology: आइए जानते हैं इन 5 नई टेक्नोलॉजी के बारे में, जो बदलकर रख देंगी दुनिया की तस्वीर

ऐसे में हो सकता है कि इनसे भी ऐडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिले, यह कॉम्पिटिशन हमेशा ही चलता रहेगा।

PC : Shutterstock
PC : Shutterstock | Image: self

Future Technology: स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए और जिंदगी को आसान बनाने के लिए आए दिनों नई एडवांस मशीनों और टेक्नोलॉजी (Technology) का आविष्कार किया जा रहा है। इसमें देखा जाए तो इन सभी टेक्नोलॉजी को हम पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन वक्त अब बदल चुका है और एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी एडवांस लेवल पर पहुंच चुकी है। ऐसे में हो सकता है कि इनसे भी एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिले, यह कॉम्पिटिशन हमेशा ही चलता रहेगा।

आइए जानते हैं इन 5 नई टेक्नोलॉजी के बारे में जो दुनिया की तस्वीर बदलकर रख देंग

Double Language Earbuds

Wireless Laptop Charger

Advertisement

Neurohacking

Air Taxi – Bell Helicopter

Advertisement

DNA Data Storage

दो भाषा समझने वाला Air Buds

जब किसी दूसरे देश में जाना होता है तो वहां की लोकल भाषा को समझने में परेशानी होती है, इसी परेशानी को दूर करने के लिए दो भाषा को तुरंत प्रभाव से ट्रांसलेट (Translate ) करने वाला Air Buds लाया जा रहा है। आपको बता दें गूगल इस Air Buds को लेकर आ रहा है, जो पूरी दुनिया में बोली जाने वाली लगभग 40 भाषाओं को समझकर ट्रांसलेट करने में सक्षम होगा।

बिना वायर वाला Laptop Charger

पहले से इस्तेमाल होने वाले Wireless Phone Charger की तर्ज पर अब Wireless Laptop Charger को भी लाया जा रहा है। आने वाले वक्त में हो सकता है आप भी बिस्तर पर बैठे हुए दूर से अपना लैपटॉप चार्ज कर रहे हो।

Neurohacking

यकीनन आपने ऐसी फिल्में जरूर देखी होंगी जिसमें लोग किसी के दिमाग को पढ़ सकते हैं। हमारे वैज्ञानिकों ने उन कहानियों को हकीकत में बदलने का फैसला लिया है, जिससे हम किसी और के दिमाग को पढ़ सकेंगे कि उसके दिमाग में क्या-कुछ चल रहा है। फिलहाल इस Future Technology पर काम किया जा रहा है। जो जल्द ही आपको असल जिंदगी में देखने को मिलेगी।

हवा में उड़ने वाली टैक्सी (Bell Helicopter)

टैक्सी हमें हमारे स्थान पर पहुंचाने में मदद करती है, इसी प्रकार “Bell” नामक कंपनी ने Air Taxi का एक मॉडल तैयार किया है, जो दिखने में Helikoptar जैसा दिखेगा और आपको उड़ा कर आसमान की सैर कारएगा। बताया जा रहा है कि इस खास Air Taxi Bell Helicopter में एक बार में 4 लोग बैठ सकते हैं।
 

DNA अनलिमिटेड Data Storage

फिलहाल हम जिस स्टोरेज का इस्तेमाल कर रहे हैं बड़ी मात्रा में डाटा स्टोर (store) नहीं कर सकता, जिससे हमें काफी परेशानी होती है, इसी परेशानी को समझते हुए अब DNA आधारित Data Storage बन रहा है, जो काफी सारा डेटा एक जगह स्टोर करने में सक्षम होगा।

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 27 January 2023 at 16:54 IST