अपडेटेड 10 November 2023 at 09:31 IST

पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का खात्मा, लश्कर कमांडर अकरम गाजी की खैबर पख्तूनख्वा में हत्या

Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने LeT के कमांडर अकरम खान गाजी को गोली मार दी।

LeT terrorist Akram Ghazi has been shot dead by unknown men in Pakistan (Image: @aquibmir71/X)
LeT terrorist Akram Ghazi has been shot dead by unknown men in Pakistan (Image: @aquibmir71/X) | Image: self

LeT terrorist Akram Ghazi Killed: पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का खात्मा कर दिया गया है। 'सीक्रेट किलर' ने भारत के दुश्मन और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर अकरम खान गाजी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने LeT के कमांडर अकरम खान गाजी को गोली मार दी।

खबर में आगे पढ़ें:-

  • पाकिस्तान में किसने किया लश्कर कमांडर का मर्डर?
  • कौन था लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अकरम गाजी?

अकरम गाजी कथित तौर पर 2018-2020 तक लश्कर के केंद्रीय भर्ती सेल का एक प्रमुख सदस्य था और आतंकवादियों को कट्टरपंथी बनाने के लिए जिम्मेदार था, जिन्होंने कश्मीर घाटी में घुसपैठ की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में कुछ अज्ञात हमलावर आए और अकरम गाजी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

2023 में 6 आतंकी कमांडर ढेर

पाकिस्तान के रहम-ओ-करम पर पलने वाले आतंकवादी अब उसी मुल्क में मिट्टी में मिल रहे हैं। सीक्रेट किलर एक-एक कर भारत के दुश्मनों का पाकिस्तान के अंदर ही खात्मा कर रहा है। हाल के दिनों में लश्कर के किसी शीर्ष आतंकवादी की ये तीसरी हत्या है और इस साल सीमा पार से सक्रिय आतंकवादी संगठन के शीर्ष कमांडर की छठी हत्या है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ प्यार, आई दरार! पाकिस्तान ने तालिबानी सरकार को दिए राजनायिक मान्यता ली वापस

पाकिस्तान में भारत के कितने दुश्मन ढेर?

- इसी महीने पठानकोट हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान के सियालकोट जिले में हत्या हुई।

Advertisement

- लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद के करीबी सहयोगी मुफ्ती कैसर को कराची में मार दिया गया।

- लाहौर में खालिस्तान कमांडो फोर्स का चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की मई महीने में हत्या हुई।

- फरवरी में हिजबुल मुजाहिदीन के लॉन्चिंग कमांडर रहे बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज की पाकिस्तान के रावलपिंडी में हत्या हुई।

- फरवरी में ही पाकिस्तान के कराची में अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा को उसके घर के बाहर मारा गया।

- वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल रहे सैयद नूर शालोबर को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में गोली मारी गई।

- आतंकी मोहम्मद रियाज की पाकिस्तान के रावलकोट में हत्या हुई।

- हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन के लिए काम करने वाले आतंकी जियाउर रहमान को कराची में गोली मारी गई।

- अबू कासिम आतंकी हाफिज सईद का राइट हैंड था। इसे PoK में गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था।

- 26/11 मुंबई हमले की साजिश रचने वाले आतंकी अब्दुल सलाम भुट्टावी की संदिग्ध मौत हुई।

यह भी पढ़ें: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादी हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 10 November 2023 at 09:17 IST