अपडेटेड 3 January 2026 at 10:46 IST

उत्तर कोरिया को मिल सकती है पहली महिला शासक, बेटी जू ए को लेकर कुमसुसान पैलेस पहुंचे किम जोंग

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बेटी किम जू ए ने 1 जनवरी 2026 को पहली बार कुमसुसान पैलेस ऑफ द सन का सार्वजनिक दौरा किया। यहां उन्होंने माता-पिता के साथ दादा किम जोंग इल और परदादा किम इल सुंग को श्रद्धांजलि दी। यह दौरा उत्तराधिकार की अटकलें बढ़ा रहा है, क्योंकि जू ए पिछले तीन सालों से ज्यादा दिख रही हैं।

Kim Jong Un daughter Kim Ju-ae could become the next leader of North Korea
किम जोंग उन, उनकी पत्नी री सोल जू (बाएं से तीसरे स्थान पर) और उनकी बेटी (बीच में) जिनका नाम किम जू ए बताया जा रहा है | Image: AP

उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) की बेटी किम जू ए (Kim Ju Ae) इन दिनों चर्चा में हैं। नए साल की शुरुआत में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ एक खास जगह का दौरा किया, जिससे लोगों को लग रहा है कि वे देश की अगली नेता बन सकती हैं।

1 जनवरी, 2026 को किम जोंग उन, उनकी पत्नी री सोल जू (Ri Sol Ju) और बेटी जू ए ने उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग (Pyongyang) में 'कुमसुसान पैलेस ऑफ द सन' (Kumsusan Palace of the Sun) का दौरा किया। यह जगह उत्तर कोरिया के लिए बहुत पवित्र है। यहां देश के संस्थापक किम इल सुंग (Kim Il-sung) और उनके बेटे किम जोंग इल (जू ए के दादा और परदादा) की समाधियां हैं। उत्तर कोरियाई मीडिया ने इस दौरे की तस्वीरें जारी कीं, जिसमें जू ए अपने माता-पिता के बीच खड़ी नजर आ रही हैं।

क्यों हो रही चर्चा?

उत्तर कोरिया के नेता किम जॉन्ग उन इन दिनों अपनी बेटी किम जू ए को सार्वजनिक कार्यक्रमों में साथ लेकर जा रहे हैं। इससे दुनिया भर में चर्चा हो रही है कि क्या वह अपनी बेटी को अपना उत्तराधिकारी बना रहे हैं? अगर ऐसा होता है, तो उत्तर कोरिया की सत्ता पहली बार किसी महिला के हाथ में जाएगी। 1 जनवरी 2026 को वह पहली बार अपने माता-पिता के साथ कुमसुसान पैलेस ऑफ द सन गईं। यह जगह उत्तर कोरिया के लिए बहुत पवित्र है। यहां जाना किम परिवार की सत्ता की निरंतरता का प्रतीक माना जाता है।

यह जू ए का इस जगह का पहला सार्वजनिक दौरा है। पिछले तीन सालों से जू ए सरकारी मीडिया में ज्यादा दिखाई दे रही हैं। वे पिता के साथ मिसाइल परीक्षण, परेड और बड़े कार्यक्रमों में नजर आ चुकी हैं। सितंबर 2025 में वे पिता के साथ बीजिंग भी गई थीं। इन सब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि किम जोंग उन अपनी बेटी को सत्ता सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।

Advertisement

KCNA ने जारी की फोटो

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी KCNA की तस्वीरों में किम जोंग-उन अपनी पत्नी री सोल-जू और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 1 जनवरी को यात्रा पर दिखाई दिए, जिसमें जू-ए अपने माता-पिता के बीच कुमसुसान पैलेस ऑफ द सन के मुख्य हॉल में बैठी थीं। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी भी मानती है कि जू ए संभावित उत्तराधिकारी हैं।

तीन पीढ़ियों से सत्ता में किम परिवार

41 साल के किम जोंग उन, 1948 में देश की स्थापना के बाद से उत्तर कोरिया पर शासन करने वाली अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं। उत्तर कोरिया में किम परिवार तीन पीढ़ियों से सत्ता पर काबिज है। अगर जू ए नेता बनती हैं, तो वे चौथी पीढ़ी की शासक होंगी और देश की पहली महिला नेता। पहले कुछ लोग सोचते थे कि किम जॉन्ग उन की बहन किम यो जोंग सत्ता संभाल सकती हैं, लेकिन अब जू ए की बढ़ती मौजूदगी से लगता है कि किम परिवार की सत्ता अपनी बेटी को सौंपना चाहते हैं।

Advertisement

किम जोंग उन के दूसरे बच्चे भी हैं, जिनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। किम जू ए की उम्र के बारे में सही जानकारी नहीं है, लेकिन उनकी उम्र करीब 13 साल बताई जाती है। वह पहली बार 2022 में सार्वजनिक रूप से नजर आई थीं, जब वह अपने पिता के साथ एक मिसाइल परीक्षण देखने गई थीं। उसके बाद से वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में दिखी हैं। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया में किम जू ए को 'प्यारी बच्ची' या 'मार्गदर्शन करने वाली महान व्यक्ति' जैसे सम्मानजनक शब्दों से पुकारा जाता है। ये शब्द आमतौर पर सिर्फ शीर्ष नेताओं या उनके उत्तराधिकारियों के लिए इस्तेमाल होते हैं। 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में आज से 'मार्च फॉर जस्टिस' शुरू, उस्मान हादी हत्याकांड में 7 जनवरी तक चार्जशीट की मांग

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 10:46 IST