अपडेटेड 28 December 2025 at 13:54 IST
लंदन में बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ भारतीयों के प्रोटेस्ट में घुसे खालिस्तानी, करने लगे नारेबाजी, कट्टरपंथियों के बचाव में उतरे
UK News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर लंदन में भी प्रदर्शन हुआ। इस शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट में तनाव तब बढ़ गया, जब कुछ खालिस्तानी वहां आ गए और वो काउंटर प्रोटेस्ट करने लगे। खालिस्तानियों ने अपने झंडे और भारत विरोधी नारे भी लगाए।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Protest in London: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक खासतौर पर हिंदू में हो रहे अत्याचारों की गूंज अब दुनियाभर तक सुनाई दे रही है। अब लंदन स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर भी विरोध प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन के दौरान खालिस्तानियों ने बाधा डालने की कोशिश की। बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में खालिस्तानी वहां की अंतरिम सरकार के समर्थन में उतर आए। वे नारे लगाते, अपने झंडे लहराते और हुड़दंग करते नजर आए।
दरअसल, लंदन में दीपू चंद्र दास की हत्या और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन आयोजित किया गया था। प्रदर्शनकारी दोषियों पर कड़ी सजा देने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे।
खालिस्तानियों ने लगाए नारे, झंडे भी लहराए
शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान तनाव तक पैदा हो गया, जब कुछ खालिस्तानी अचानक वहां पहुंच गए। जानकारी के अनुसार इस दौरान वो बांग्लादेश सरकार के समर्थन में आ गए। इस दौरान इन लोगों ने वो भारत विरोधी नारेबाजी भी शुरू कर दी और खालिस्तानी झंडे लहराने लगे। इससे वहां काफी तनाव को माहौल बन गया। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांति बनाए रखने की कोशिश की।
बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए जगह-जगह प्रदर्शन
जान लें कि बंगाली हिंदू आदर्श संघ (BHAS) UK के सदस्यों ने लंदन में बांग्लादेशी हाई कमीशन के बाहर 'हिंदुओं के लिए न्याय" विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की मांग की है।
Advertisement
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए है। इकबाल मंच के उस्मान हादी की मौत के बाद स्थिति बेकाबू है। जगह-जगह से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। खासतौर पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।
भारत सरकार ने जताई चिंता
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर भारत में भी हाल ही में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए। भारत सरकार ने दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग का जिक्र करते हुए बांग्लादेश में हिंदू, ईसाई और बौद्ध अल्पसंख्यकों के खिलाफ बार-बार हो रही हिंसा पर गहरी चिंता जताई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है। मयमनसिंह में एक हिंदू युवक की हत्या की हम निंदा करते हैं और दोषियों को सजा मिलने की उम्मीद करते हैं।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 13:54 IST