अपडेटेड 24 July 2024 at 13:14 IST
काठमांडू प्लेन क्रैश में 18 की मौत, विमान में सवार थे 19 लोग, यहां देखिए यात्रियों की पूरी लिस्ट
नेपाल की राजधानी काठमांडू में टेकऑफ के दौरान सौर्य एयलाइंस का विमान क्रैश हो गया। विमान में 19 लोग सवार थे जिनमें अबतक 18 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

Kathmandu Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में टेकऑफ के दौरान सौर्य एयलाइंस का विमान क्रैश हो गया। विमान में 19 लोग सवार थे जिनमें अबतक 18 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं पायलट कैप्टन शाक्य को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच सौर्य एयरलाइंस की तरफ से विमान में सवार यात्रियों की लिस्ट जारी की गई है। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, सौर्य एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
चश्मदीदों ने क्या बताया
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने काठमांडू पोस्ट से बात करते हुए कहा, "प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेकऑफ कर रहा था। अचानक से इसमें झटका लगा और यह रनवे से फिसल गया। इसका विंग जमीन से टकरा और विमान में आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच गिर गया।"
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 July 2024 at 13:14 IST