अपडेटेड 7 September 2025 at 13:43 IST

Japan PM Resign: जापान में बढ़ी राजनीतिक हलचल, पीएम शिगेरु इशिबा प्रधानमंत्री पद से देंगे इस्तीफा, ये है वजह

Japan PM Resign: जापान में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। पीएम शिगेरु इशिबा कभी भी प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

Japan Prime Minister Shigeru Ishiba
जापान पीएम शिगेरु इशिबा कभी भी प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। | Image: ANI

जापान में राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ गई है। प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा किसी भी वक्त पीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। दरअसल, जुलाई में संसदीय चुनाव में करारी हार का उन्हें सामना करना पड़ा। इसकी वजह से उनकी आलोचना भी हो रही थी। पार्टी में जारी आंतरिक कलह को शांत करने के लिए जापानी प्रधानमंत्री इशिबा इस्तीफा देंगे।

इशिबा की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) और उसके गठबंधन सहयोगी ने जुलाई के चुनावों में संसद के ऊपरी सदन में अपना बहुमत खो दिया, पिछले साल निचले सदन में भी इसी तरह की हार के बाद। राजनीतिक गतिरोध से बचने के लिए पद पर बने रहने की कसम खाने के बावजूद, इशिबा को पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों और सांसदों की ओर से इस्तीफे की बढ़ती मांग का सामना करना पड़ा।

पार्टी में फूट की वजह से देंगे इस्तीफा

जापानी पीएम का इस्तीफा एलडीपी द्वारा जल्द नेतृत्व चुनाव कराने के फैसले से ठीक एक दिन पहले आया है, जिसे व्यापक रूप से उनके नेतृत्व के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के रूप में देखा जा रहा है। जापानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इशिबा ने पार्टी में और गहरी फूट को रोकने के लिए यह फैसला लिया। बताया जा रहा है कि अंतिम फैसला तब हुआ जब पूर्व प्रधानमंत्रियों और प्रमुख मंत्रियों सहित एलडीपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे स्वेच्छा से पद छोड़ने का आग्रह किया।

इशिबा पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन उनका छोटा कार्यकाल समर्थन में गिरावट और बढ़ती जीवन-यापन लागत तथा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को लेकर तनाव सहित आर्थिक चुनौतियों से भरा रहा। एलडीपी द्वारा जल्द ही अपने अगले नेतृत्व चुनाव की घोषणा करने की उम्मीद है।

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 7 September 2025 at 13:36 IST