अपडेटेड 21 February 2025 at 09:17 IST

जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा और रूस-चीन के अपने समकक्षों से की मुलाकात

S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा और रूस तथा चीन के अपने समकक्षों से मुलाकात की।

Jaishankar at Trump Inauguration
विदेश मंत्री एस. जयशंकर | Image: PTI

S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

जयशंकर जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय यात्रा पर जोहानिसबर्ग में हैं।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ जोहानिसबर्ग में जी-20 एफएमएम के दौरान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं। दक्षिण अफ्रीका की जी-20 प्राथमिकताओं के लिए भारत के समर्थन का आश्वासन दिया।’’

जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीनी विदेश मंत्री वांग यी और सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान समेत विश्व के कई नेताओं के साथ वार्ता की।

Advertisement

जयशंकर ने सिंगापुर, ब्राजील और इथियोपिया के अपने समकक्षों से भी मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने तीनों नेताओं से वैश्विक घटनाक्रमों के अलावा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।

उन्होंने बैठक से इतर सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा से मुलाकात की।

Advertisement

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ हमेशा अच्छी बातचीत होती है, इस बार यह जोहानिसबर्ग में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर हुई। वैश्विक स्थिति और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।”

विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने ब्राजीलियाई समकक्ष विएरा के साथ द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक घटनाक्रम और जी-20 तथा ब्राजील की ब्रिक्स अध्यक्षता में दोनों देशों के कार्यों पर चर्चा की।

ब्राजील सरकार ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि अगला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन छह-सात जुलाई को रियो डी जेनेरियो में होगा। 2009 में गठित ब्रिक्स एकमात्र प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समूह है, जिसका अमेरिका हिस्सा नहीं है।

ब्रिक्स के सदस्यों में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं।

जयशंकर ने अपने इथियोपियाई समकक्ष गेडियन टिमोथिस से भी मुलाकात की। इस दौरान, दोनों नेताओं ने दीर्घकालिक द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

ये भी पढ़ें: पंजाब के मनसा में आतंकवादी लांडा हरिके का एक सहयोगी गिरफ्तार

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 09:17 IST