अपडेटेड 28 May 2025 at 20:02 IST
BIG BREAKING: हमने गाजा के हमास चीफ मोहम्मद सिनवार को मार डाला- इजरायली PM नेतन्याहू का बड़ा दावा
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को दावा किया कि हमास के गाजा प्रमुख याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) के छोटे भाई मोहम्मद सिनवार (Mohammad Sinwar) को खत्म कर दिया गया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Mohammad Sinwar killed : इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बुधवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हमास के गाजा प्रमुख और समूह के नेता याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) के छोटे भाई मोहम्मद सिनवार (Mohammad Sinwar) को मार गिराया गया है। इससे पहले इजरायल ने अक्टूबर, 2024 में दावा किया था कि 7 अक्तूबर, 2023 के हमले को अंजाम देने वाले हमास नेता याह्या सिनवार को IDF में मार गिराया है।
बेंजामिन नेतन्याहू ने याह्या सिनवार के मारे ने जाने के करीब 8 महीने बाद दावा किया है कि इजरायली सेना ने याह्या के छोटे भाई मोहम्मद सिनवार को भी मार गिराया है। नेतन्याहू ने संसद को जानकारी देते हुए कहा कि सिनवार ढेर हो गया है। याह्या 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। हमले के बाद IDF लगातार याह्या और मोहम्मद सिनवार की खोज में थी। IDF याह्या सिनवार को पहले ही मार चुकी है और अब उसके छोटे भाई के बाद हमास का अस्तित्व ही खतरे में है।
सिर में लगी गोली
इजरायली सेना ने मोहम्मद सिनवार को राफा क्षेत्र में एक नियमित अभियान के दौरान करीब एक घंटे की गोलीबारी के बाद मार गिराया। सिनवार के सिर में एक गोली लगने से उसकी मौत हो गई। याह्या, 7 अक्टूबर हमले का मास्टमाइंड माना जाता है, उसकी मौत से पहले एक साल से अधिक समय तक खुफिया एजेंसियों और इजरायली रक्षा बलों ने निशाना बनाया था। मोहम्मद पिछले साल अपने भाई की मौत के बाद उग्रवादी समूह के शीर्ष नेतृत्व में पहुंचा था।
7 अक्तूबर, 2023 का हमला
हमास के लड़ाकों ने 7 अक्तूबर, 2023 को इजरायल पर हमला किया था। जिसमें निर्दया के साथ बच्चों और महिलाओं को मार डाला था। हमास के लड़ाकों ने महिलाओं के साथ यौन हिंसा की, परिवारों को जिंदा जलाया और बंधक भी बनाया था। इस हमले में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद से इजरायल ने हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में युद्ध छेड़ा हुआ है और लगातार हमले कर रहा है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 19:28 IST