अपडेटेड 26 October 2024 at 22:06 IST
इन महिला पायलटों ने उड़ाए ईरान में चीथड़े, इजरायल ने जारी की 'ऑपरेशन डेज ऑफ रिपेंटेंस' की फोटो
इजरायल ने शनिवार की सुबह करीब 2 बजे एक साथ 100 फाइटर जेट से ईरान की तरफ भीषण हमले के इरादे से रुख किया। अब इजरायल ने ऑपरेशन की कुछ फोटो शेयर की है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Iran - Israel War: इजराइल ने शनिवार तड़के ईरान पर सिलसिलेवार तरीके से हमले किए और कहा कि हमलों में उन स्थानों को निशाना बनाया है, जहां उसके देश पर दागी गईं मिसाइलें बनाई गई थीं। यह पहली बार है जब इजराइल की सेना ने ईरान पर खुलेआम हमला किया। इसके अलावा, 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध के बाद से किसी दुश्मन देश ने ईरान पर इस तरह पहली बार लगातार हमले किए हैं।
इजरायल ने शनिवार की सुबह करीब 2 बजे एक साथ 100 फाइटर जेट से ईरान की तरफ भीषण हमले के इरादे से रुख किया। इजरायल के फाइटर जेट ने 2000 किलोमीटर की दूरी तय की और फिर तेहरान समेत ईरान के कई शहरों पर आग बरसा दी। अब इजरायल ने हमले से पहली की तैयारियों की कुछ फोटो जारी किए हैं। साथ में लिखा है कि हम इजराइल के लोगों की सुरक्षा के लिए जो भी करना होगा, वह करेंगे।
महिला पायलटों ने किया हमला
इजरायल का घंटों चला यह हमला तेहरान में सूर्योदय से कुछ देर पहले ही खत्म हुआ। इजरायल ने कहा कि वो ईरान में हमला कर सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं। खास बात ये है कि इस ऑपरेश में इजरायली एयर फोर्स की महिला पायलट भी शामिल थीं। इजरायल ने कल रात हुए हमले से पहले वायु सेना विमान के कॉकपिट में बैठी महिला पायलटों की फोटो शेयर कर पूरी दुनिया को बताया कि ऑपरेशन 'डेज ऑफ रिपेंटेंस' में महिला पायलट भी शामिल थीं।
ईरान पर अटैक के इजरायली वैपेन
इजरायल ने ईरान पर बारूदी हमला किया है। F-35 फाइटर जेट से ईरान पर बम बरसाए और करीब 20 जगहों पर धमाके की आवाज सुनाई दी। 100 स्टील्थ F-35 फाइटर जेट से हमला किया, लंबी दूरी की मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया। इजरायल ने ईरान के डिफेंस सिस्टम को भी निशाने पर लिया। तेहरान और करज में सबसे ज्यादा हमले हुए।
Advertisement
ईरान के विदेश मंत्रालय ने सैन्य ठिकानों पर इजरायली हमलों की निंदा की और कहा कि ईरान जवाब देगा। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि ये हमले अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का स्पष्ट उल्लंघन हैं। इससे पहले इजराइल के विपक्षी नेता यायर लापिद ने कहा कि सेना को ईरान पर और अधिक बड़ा हमला करना चाहिए था।
ये भी पढ़ें: इजरायल की वो Rampage और Rocks मिसाइल, जिसने ईरान में किया सब धुंआ-धुंआ; 20 टारगेट ध्वस्त
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 October 2024 at 21:13 IST