sb.scorecardresearch

Published 07:12 IST, October 18th 2024

'...यह अंत की शुरुआत', सिनवार की मौत का दावा कर नेतन्याहू ने भरी हुंकार, हमास को दी चेतावनी

नेतन्याहू ने कहा कि गाजा के लोगों के लिए, मेरा एक संदेश है... यह युद्ध कल समाप्त हो सकता है। हमास अपने हथियार डाल दें और हमारे बंधकों को वापस कर दें।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Netanyahu
सिनवार की मौत का नेतन्याहू ने किया दावा | Image: AP

Israel PM Netanyahu Statement: हमास के शीर्ष नेता याह्य सिनवार को इजरायल ने मार गिराने का दावा किया है। गुरुवार (17 अक्टूबर) को IDF ने एक अभियान में हमास के तीन लड़ाकों को ढेर किया, जिसमें सिनवार के भी मारे जाने की खबर है। इजरायल में 7 अक्तूबर को हमास के हमले का मास्टरमाइंड उसे ही माना जाता है। ऐसे में उसे मार गिराकर इजरायल ने गाजा में अपने सबसे बड़े दुश्मन का सफाया कर दिया।

सिनवार के मारे जाने का दावा करते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हुंकार भरते हुए कहा है कि यह गाजा में युद्ध का अंत नहीं है... अंत की शुरुआत है।

'युद्ध कल समाप्त हो सकता है, अगर...'

नेतन्याहू ने कहा, "याह्या सिनवार मर चुका है। उसे इजरायली रक्षा बलों के बहादुर सैनिकों ने राफा में मार गिराया। हालांकि यह गाजा में युद्ध का अंत नहीं है, लेकिन यह अंत की शुरुआत है। गाजा के लोगों के लिए, मेरा एक सरल संदेश है... यह युद्ध कल समाप्त हो सकता है। यह तभी समाप्त हो सकता है जब हमास अपने हथियार डाल दें और हमारे बंधकों को वापस कर दें।"

उन्होंने कहा कि हमास ने गाजा में 101 बंधकों को पकड़ रखा है जिसमें 23 देशों के नागरिक हैं... इजरायल के नागरिक हैं। इजरायल उन सभी को घर वापस लाने के लिए अपनी पूरी ताकत से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इजरायल उन सभी की सुरक्षा की गारंटी देगा, जो हमारे बंधकों को वापस करेंगे। लेकिन जो लोग हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाएंगे, उनके लिए मेरा एक और संदेश है - इजरायल उनका पीछा करेगा और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा करेगा।

'खत्म हो जाएगा ईरान का आतंक का राज...'

नेतन्याहू ने कहा कि मेरे पास इस क्षेत्र के लोगों के लिए आशा का संदेश भी है, ईरान द्वारा बनाई गई आतंक की धुरी हमारी आंखों के सामने ढह रही है। नसरल्लाह चला गया, उसका डिप्टी मोहसेन चला गया, हनिया चला गया, डेफ चला गया, सिनवार खत्म हो गया है। ईरानी शासन ने अपने लोगों और ईराक, सीरिया, लेबनान और यमन के लोगों पर जो आतंक का राज थोपा है, वह भी खत्म हो जाएगा। मध्य पूर्व में समृद्धि और शांति का भविष्य चाहने वाले सभी लोगों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए एकजुट होना चाहिए। हम सब मिलकर अंधकार की ताकतों को पीछे धकेल सकते हैं और हम सभी के लिए प्रकाश और आशा का भविष्य बना सकते हैं।"

सिनवार की मौत का दावा

गौरतलब है कि इजरायल की सेना ने गुरुवार को कहा कि गाजा में उसके सैनिकों ने हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है। सिनवार पिछले साल इजरायल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था, जिसके बाद हमास-इजरायल के बीच भीषण जंग शुरू हुई। सिनवार युद्ध की शुरुआत से ही इजरायल की मोस्ट वॉटेंड लिस्ट की सूची में सबसे ऊपर था और उसकी हत्या से आतंकवादी समूह को एक बड़ा झटका लगा है। हमास ने सिनवार की मौत की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: नेतन्याहू चुन-चुन कर ले रहे बदला, हमास चीफ सिनवार को किया ढेर, उड़ा दी खोपड़ी

Updated 07:12 IST, October 18th 2024