sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड October 27th 2024, 17:10 IST

इजरायली मिसाइल हमलों के बीच अब सुप्रीम लीडर खामेनेई के बेटे को मिल सकती है ईरान की कमान! ये है वजह

ईरान के ऊपर जारी इजरायली हवाई हमलों को बीच विदेशी मीडिया में चर्चा है कि सुप्रीम लीडर खामेनेई की तबीयत खराब हो गई है। ऐसे में ईरान का नेतृत्व कौन करेगा?

Iran's Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की तबीयत बिगड़ी | Image: Agencies

Israel And Iran War: ईरान के ऊपर इजरायल ने जोरदार हमला किया है। जारी हवाई हमलों को बीच विदेशी मीडिया में चर्चा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की तबीयत खराब हो गई है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर ईरान का नेतृत्व अब कौन करेगा? विदेशी मीडिया की मानें तो चर्चा इस बात पर भी है कि अब ईरान की जिम्मेदारी खामेनेई के बेटे को मिल सकती है।

हालांकि, इस बात की अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अली खामेनेई की उम्र 85 साल है। कहा जा रहा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर गंभीर रूप से बीमार हैं। शनिवार को न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि खामेनेई के दूसरे सबसे बड़े बेटे मोजतबा खामेनेई के उत्तराधिकारी बनने की संभावना है।

'24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में है अयातुल्ला खामेनेई'

अयातुल्ला खामेनेई ने अपने घर और कार्यालय परिसर में  ही मौजूद एक क्लिनिक में सर्जरी करवाई और डॉक्टरों की एक टीम 24 घंटे उनकी निगरानी में है। ऑपरेशन के बारे में जिस शख्स को जानकारी थी, उसने बताया कि पिछले सप्ताह खामेनेई की हालत गंभीर थी, लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है और वे फिलहाल आराम कर रहे हैं। उनके डॉक्टर परेशान हैं कि खामेनेई काफी कमजोर हो चुके हैं। हालत ये है कि वो बिस्तर पर बैठ भी नहीं सकते।

ईरान में नेतृत्व को लेकर छिड़ी जंग!

NYT की रिपोर्ट की अगर मानें तो खामेनेई की क्रिटिकल मेडिकल कंडीशन के कारण उनके उत्तराधिकार को लेकर कोल्ड वॉर छिड़ गई है। NYT के अनुसार इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स का कहना है कि अयातुल्ला का उत्तराधिकारी कौन होगा। 

इजरायल पर ईरान का पलटवार

इजरायल ने अब ईरान पर पलटवार करते हुए हमला बोला है। ईरान की राजधानी तेहरान और उसके आसपास के इलाकों में बम बरसाए हैं। इजरायली सेना ने हमले की पुष्टि की है। IDF का कहना है कि ये इजरायल पर कई महीनों से लगातार किए गए हमलों का जवाब है।

हमले के बाद IDF ने जारी किया बयान

IDF ने एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल के खिलाफ ईरान की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसके जवाब में इजरायल रक्षा बल ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहा है। ईरान में शासन और क्षेत्र में उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से सात मोर्चों पर लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं, जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं।

बयान में आगे कहा गया कि दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल को भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है। हम इजरायल और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा, वो करेंगे।

इसे भी पढ़ें: इजरायल ने ईरान के सीक्रेट मिलिट्री बेस को भी बनाया निशाना, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

पब्लिश्ड October 27th 2024, 16:46 IST