अपडेटेड 2 October 2024 at 18:50 IST

खौफ के साए में दुनिया, ईरान पर आज की रात होगी भारी? खुली धमकी के बाद नेतन्याहू का ये है एक्शन प्लान

ईरान के लिए आने वाली कुछ रातें भारी हो सकती है। इजरायल की ओर से दी गई खुली धमकी के बाद पीएम नेतन्याहू ने एक्शन प्लान भी बता दिया है।

Iran's Nuclear Sites under danger
ईरान के न्यूक्लियर साइट पर मंडरा रहा इजरायल का खतरा। | Image: AP

मिडिल ईस्ट भीषण युद्ध की तरफ आगे बढ़ता जा रहा है। एक तरफ इजरायल लेबनान में ताबड़तोड़ एक्शन में है और हमले कर रहा है। वहीं दूसरी ओर ईरान ने इजरायल पर अटैक कर दिया। IDF की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ईरान ने इजरायल के ऊपर 180 के करीब 181 मिसाइलें दागी है। हालांकि, इनमें से कई मिसाइलों को IDF ने हवा में ही नष्ट कर दिया था। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इसका जवाब सही समय पर दिया जाएगा। IDF अधिकारी ने बताया है कि ईरान पर हमला करने की उनकी क्या प्लानिंग है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि सही वक्त पर ईरान को इस हमले का जवाब मिलेगा। ईरान के इस हमले को बिना जवाब दिए नहीं छोड़ा जाएगा। हाल ही में UN में अपने संबोधन के दौरान पीम नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि इनके हरेक कोने तक इजरायल पहुंच सकता है। ऐसे में इजरायली डिफेंस फोर्स ने ये भी बता दिया है कि ईरान को नुकसान पहुंचाने के लिए उनका क्या टारगेट है।

ईरान के ऑयल सिस्टम को तबाह करना चाहता है इजरायल

इजरायल डिफेंस फोर्स के एक अधिकारी ने बताया कि ईरान के लिए जो प्रीप्लानिंग की गई है, उसमें तीन चीजों को IDF अपना टारगेट बनाने वाला है, वो तीन टारगेट ये रहे-

  • तेल सुविधाएं
  • एयर डिफेंस सिस्टम
  • न्यूक्लियर साइट्स
  • टारगेट हत्याएं

वहीं सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इजरायली डिफेंस फोर्स ईरान के न्यूक्लियर साइट को भी निशाने पर रखा है। सूत्रों की मानें तो मंगलवार की रात ईरान की ओर से किए गए हमले का बदला लेने के लिए इजरायल ने इन चारों टारगेट्स पर हमला शुरू भी कर दिया है।

Advertisement

इजरायल के पूर्व पीएम ने आगे बढ़कर इजरायल से ईरान की परमाणु सुविधाओं और तेल उद्योग स्थलों को निशाना बनाने और शासन को ही खतरे में डालने का आह्वान किया। हमले के तुरंत बाद मंगलवार को CNN पर बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा, "हमें ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को खत्म करने की जरूरत है, हमें ईरान की एनर्जी सुविधाओं पर हमला करने की जरूरत है, और हमें शासन पर ही हमला करने की जरूरत है, वह भी तुरंत।"

उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह और हमास एक साल के युद्ध के बाद ऐतिहासिक रूप से कमजोर स्थिति में हैं। पूर्व इजरायली पीएम ने कहा, “यह हमला करने, परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने और आखिरकार ईरानी लोगों को उठने का मौका देने का समय है।”

Advertisement

हमास चीफ, फिर हिजबुल्लाह चीफ अब ईरान में किसकी बारी?

बता दें, 7 अक्टूबर 2023 से हमले की शुरुआत होने के बाद IDF ने हमास के चीफ इस्माइल हानिया को ईरान में घुसकर मार गिराया। इसके बाद लेबनान में हिजबुल्लाह के चीफ शेख नसरल्लाह को एयरस्ट्राइक में मार गिराया। चूंकि अब इजरायल ने कहा है कि ईरान में भी ये लक्षित हत्याएं होने वाली है, तो सवाल ये है कि अब किसकी बारी है।

इसे भी पढ़ें: Israel की धमकी के बाद ईरान सुप्रीमो अली खामेनेई भी कर रहे पूरी प्लानिंग! कहा- अल्लाह ने चाहा तो...

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 October 2024 at 18:35 IST