अपडेटेड 16 June 2025 at 07:47 IST

इजरायल ने ईरान पर फिर दागी मिसाइलें, तीन दिनों से जारी हमले में 224 की मौत, वीडियो बना रहे शख्स के पास फटा ड्रोन

इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच ईरान ने साफ कर दिया है किए जब तक हमले बंद नहीं होंगे सीजफायर पर कोई बाद नहीं होगी।

Israel-Iran Conflict: इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच बीते कुछ समय से जारी सैन्य संघर्ष ने बीते तीन दिनों में भयावह रूप ले लिया है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इजरायल की ओर से लगातार 3 दिनों तक किए गए हमलों में 224 नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 1200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जवाब में ईरान की ओर से भी इजरायल के कई शहरों पर मिसाइल दागे गए हैं।

ईरान ने साफ कर दिया है कि जब तक इजरायल की तरफ से हमला जारी रहेगा, वह सीजफायर पर बात नहीं करेगा। बता दें कि 13 जून को इजरायल ने ईरान के खिलाफ 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' लॉन्च किया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इजरायल ने ईरान की 170 से अधिक जगहों को निशाना बनाया है। जिसमें कई न्यूक्लियर साइट्स  और 720 सैन्य ठिकाने शामिल हैं।

PM नेतन्याहू का बड़ा दावा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को दावा दिया कि इजरायल ने हवाई हमले में ईरान के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी को मार दिया है। इनके अलावा दो अन्य जनरलों के साथ-साथ अन्य शीर्ष सैन्य कर्मियों और परमाणु वैज्ञानिकों की भी इन हमलों में मौत हो गई। इजराइल की ओर से यह भी दावा किया गया है कि ईरान के हमले में शुक्रवार से अब तक देश में 14 लोग मारे गए हैं और 390 लोग घायल हुए हैं। मगर ईरान के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रहेगा।

ईरान की ओर से तेल अवीव और यरुशलम सहित सैन्य और नागरिकों वाली जगहों पर पर हमले किए है। वहीं, इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हमले को लेकर कहा कि यह एक खास सैन्य अभियान है, जिसका मकसद ईरान से होने वाले खतरे को रोकना है। उन्होंने कहा, जब तक खतरा खत्म नहीं होता, हमारा अभियान चलता रहेगा।

Advertisement

इजराइली हमलों में अब तक 224 ईरानी की मौत 

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार, 15 जून 2025 को एक चौंकाने वाला आंकड़ा जारी करते हुए दावा किया कि इजराइली हमलों में अब तक 224 ईरानी नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ईरानी सेना ने भी लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें और 100 ड्रोन इजरायल की ओर दागे। यह जवाबी हमला इजरायल के कई सैन्य और नागरिक इलाकों को लक्ष्य बनाकर किया गया।

वीडियो बना रहे शख्स के पास फटी मिसाइल

ईरान द्वारा इजराइल पर किये गए मिसाइल हमलों का वीडियो बनाते समय एक मिसाइल या यूएवी वीडियो बनाने वाले के पास ही फट गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल से तबाड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। वीडियो बना रहा शख्स जिंदा है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: तेहरान में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, मदद के लिए नंबर जारी
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 07:26 IST