अपडेटेड 20 March 2025 at 09:01 IST

'कान खोलकर सुन ले हमास, अभी तो बस शुरुआत है...' गाजा में सीजफायर तोड़ने के बाद फिर से गरजे PM नेतन्याहू

ISRAEL ने हमास के साथ सीजफायर के समझौते को तोड़ते हुए गाजा में हवाी हमले शुरू कर दिए हैं। इस बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ एक बार फिर से गरजना की

Israel Airstrike in Gaza: इजरायल की डिफेंस फोर्स ने हमास के साथ हुए सीजफायर के समझौते को तोड़ते हुए मंगलवार को गाजा में हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए। बता दें, हमास और इजरायल के बीच 19 जनवरी को युद्धविराम समझौता हुआ था। ऐसे में गाजा में IDF के एयरस्ट्राइक ने गाजा में हालात अनिश्चित समय के लिए खराब कर दिए हैं। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर से हमास को खुली चेतावनी दे दी है। इजरायली सेना ने बुधवार को कहा कि उसने गाजा के प्रमुख गलियारे के एक हिस्से को फिर से अपने कब्जे में लेने के लिए लिमिटेड ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया है। 

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “हमास ने पिछले 24 घंटों में हमारी ताकत का वजन पहले ही महसूस कर लिया है, और मैं आपको और उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह तो केवल शुरुआत है। हम युद्ध के अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लड़ते रहेंगे - हमारे सभी बंधकों की रिहाई, हमास का सफाया, और यह वादा कि गाजा अब इजरायल के लिए खतरा नहीं बनेगा।”

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हमास ने हमारे बंधकों को रिहा करने के लिए एक के बाद एक कई प्रस्ताव ठुकरा दिए। पिछले दो हफ्तों में इजरायल ने इस उम्मीद में कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की कि हमास अपना रास्ता बदल देगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, लेकिन इजरायल ने राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, लेकिन हमास ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। यही कारण है कि मैंने कल हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के नवीनीकरण को अधिकृत किया। मैं इजरायल के लिए उनके अटूट समर्थन के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रिया अदा करता हूं। संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हमारा गठबंधन पहले कभी इतना मजबूत नहीं रहा।”

आतंकी आपके बच्चे को किडनैप कर हत्या कर दे तो आप क्या करेंगे?

पीएम नेतन्याहू ने कहा, “जो इजरायल के खिलाफ बोलते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर आतंकवादी आपके बच्चे को किडनैप कर लें और उनकी हत्या कर दे? आप वही करोगे जो हम कर रहे हैं।  इजरायल लड़ेगा और इज़रायल जीतेगा। हम अपने लोगों को घर वापस लाएंगे और हम हमास को नष्ट कर देंगे। हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक हम इन सभी महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते, और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हम अपने देश को शांति, समृद्धि और आशा का भविष्य नहीं दे देते।”

Advertisement

गाजा में IDF एक्शन तेज करने की तैयारी में है इजरायल

इजरायल के रक्षामंत्री इजराइल काट्ज ने ऐलान किया है कि जल्द ही फलस्तीनियों से गाजा के युद्ध क्षेत्रों से बाहर जाने की अपील भी की जाएगी। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि गाजा में एक बार फिर से युद्ध स्थिति बनने जा रही है। गाउंड पर IDF की एक्टिविटी ज्यादा देखने को मिलेगी। इजराली रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि इजरायल अपनी सैन्य काईवाई तेज करने की तैयारी कर रहा है। काट्ज ने एक बयान में चेतावनी देते हुए कहा, “यदि गाजा में बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो इजराइल ऐसी तीव्रता से कार्रवाई करेगा जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।”

हूति ने इजरायल पर दागी मिसाइल

आईडीएफ ने पुष्टि की है कि ईरान समर्थित हूति विद्रोहियों ने इजरायल की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। रेड अलर्ट सायरन सक्रिय कर दिए गए हैं। IDF ने कहा कि यमन को ओर से दागे गए मिसाइल को इजरायल के एयरस्पेस में पहुंचने से पहले ही रोक लिया गया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Farmer Protest : पंजाब पुलिस ने किसानों पर किया ताबड़तोड़ एक्शन तो भड़की BJP, कहा- CM मान को शर्म आनी चाहिए, उन्होंने वोट...

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 08:31 IST