sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड August 2nd 2024, 09:19 IST

हमास चीफ की हत्या के 48 घंटे के भीतर हिजबुल्लाह का हमला, इजरायल पर दागे ताबड़तोड़ रॉकेट

Israel News: हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के 48 घंटे के भीतर ही हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल के ऊपर हमला कर दिया है।

Israel News: इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन हमास के चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद दुनियाभर में हलचल तेज हो गई है। ईरान समेत हमास समर्थक देश इजरायल से हानिया की मौत का बदला लेने चाहता है। लेबनान के हिजबुल्लाह ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। हिजबुल्लाह ने इजरायल के ऊपर देर रात को ताबड़तोड़ रॉकेट दागे हैं। हमास चीफ की हत्या के 48 घंटे के भीतर हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला बोल दिया।

अमेरिकी न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार हिजबुल्लाह ने इजरायल के ऊपर करीब 60 रॉकेट दागे हैं। वहीं इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि 60 में से केवल 5 रॉकेट ही इजरायल आ पाए। किसी जानमाल की क्षति या अन्य नुकसान की जानकारी अबतक सामने नहीं आई है।

48 घंटे के भीतर हिजबुल्लाह का पहला अटैक

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह ने पश्चिमी गैलिली पर रॉकेट दागे जाने की जिम्मेदारी ली है। बेरूत में हमास के चीफ की हत्या के 48 घंटों के भीतर हिजबुल्लाह का पहला हमला है। एक बयान में, हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने आज लेबनान के चामा गांव में इजरायली हमले के जवाब में मेत्ज़ुबा के उत्तरी सीमावर्ती समुदाय पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं। चामा में हुए हमले में कथित तौर पर चार सीरियाई मारे गए और कई लेबनानी नागरिक घायल हो गए।

इजरायल का हिजबुल्लाह को मुंहतोड़ जवाब

वहीं जवाबी कार्रवाई में इजरायली डिफेंस फोर्स ने दक्षिणी लेबनान के येटर में हिज्बुल्लाह के रॉकेट लांचर पर हमला किया। इजरायली मीडिया के अनुसार हिजबुल्लाह इसी रॉकेट लॉन्चर के इस्तेमाल से पश्चिमी गैलिली में बमबारी कर रहा था। IDF के अनुसार, हमले में लॉन्च किए गए कई रॉकेटों को हवाई सुरक्षा द्वारा रोक दिया गया, जबकि कुछ खुले क्षेत्रों में गिरे।

आईडीएफ का कहना है कि हमले के कुछ समय बाद, येटर में लॉन्चर पर हमला किया गया। आईडीएफ ने कहा कि खतरों को दूर करने के लिए दक्षिणी लेबनान के रमीश और रामयेह के पास के इलाकों में इजरायल की ओर से गोलाबारी की गई। IDF ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पश्चिमी गैलिली क्षेत्र में 21:44 पर सक्रिय किए गए अलर्ट के बाद, लेबनान से दागे गए कई रॉकेट का पता चला, उनमें से कुछ को रोक दिया गया और बाकी खुले क्षेत्रों में गिरे, कोई हताहत नहीं हुआ।"

इसे भी पढ़ें: हानिया की हत्या पर अगबबूला हुआ ईरान, इजरायल को दी धमकी; रूस और तुर्किए ने भी की निंदा

पब्लिश्ड August 2nd 2024, 07:32 IST