अपडेटेड 16 January 2025 at 06:50 IST

Israel-Hamas War: खत्म होगी 15 महीने से जारी जंग! इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर बनी सहमति, कतर का बड़ा ऐलान

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच 15 महीने से जारी जंग क्या अब खत्म होगी? दोनों पक्षों में सीजफायर पर बनी सहमति। कतर ने किया बड़ा ऐलान।

Israel Hamas War
इजरायल और हमास के बीच समझौता। | Image: AP

Israel -Hamas War: इजरायल और हमास के बीच 15 महीने से जारी जंग आखिरकार समाप्त होने जा रही है। दरअसल, इजरायल और हमास ने 15 महीने से जारी जंग के बीच युद्ध विराम पर सहमति जताई है। कतर की राजधानी दोहा में दोनों ओर से शामिल प्रतिनिधित्व के बीच कई बैठकें हुई। कई हफ्तों की बैठक के बाद अब ये कहा जा रहा है कि युद्ध रोका जा सकता है।

दोनों पक्षों के बीच हुए इस समझौते में हमास की ओर से चरणबद्ध तरीके से गाजा में बनाए गए बंधकों की रिहाई, इजरायल में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और गाजा में विस्थापित हजारों लोगों को वापस लौटने की अनुमति देना शामिल है। समझौते के तहत, गाजा में आवश्यक मानवीय सहायता भी पहुंचाई जाएगी।

कतर ने की समझौते की पुष्टि

कतर और हमास के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि समझौता हो गया है। हालांकि, इजरायल की ओर से इले लेकर अबतक कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें, दोनों पक्षों के बीच हुए इस समझौते को अभी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मंत्रिमंडल की मंजूरी की जरूरत होगी, लेकिन आने वाले दिनों में समझौते के प्रभावी होने की उम्मीद है। अमेरिका के तीन अधिकारियों और हमास के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि समझौता हो गया है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 

समझौते की पुष्टि करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमारे पास मध्य पूर्व में बंधकों के लिए एक सौदा है। उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। धन्यवाद!"

Advertisement

6 सप्ताह तक युद्ध रोकने की उम्मीद

इस समझौते के तहत युद्ध को पहले 6 सप्ताह के लिए रोकने की उम्मीद है, जिसके साथ ही जंग को पूरी तरह समाप्त करने पर बातचीत शुरू होगी। हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे। इसके साथ ही हमास के आतंकियों ने 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था।

हमास के इस कायरतापूर्ण हमले के बाद इजरायल ने जवाबी हमले किए, जिसमें फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 46,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए थे। इसके अलावा गाजा की अनुमानित 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई और मानवीय संकट पैदा हो गया। नवंबर 2023 में हुए एक सप्ताह के संघर्ष विराम के दौरान गाजा से 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया गया था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर मार्क जुकरबर्ग के बयान पर META इंडिया ने मांगी माफी, जानें क्या था मेटा CEO का बयान

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 15 January 2025 at 23:28 IST